पंचायत चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा, श्रावस्ती में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, भारी पुलिस फोर्स तैनात

श्रावस्ती में चुनावी रंजिश को लेकर जीते प्रधान और हारे प्रधान के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-05-06 20:03 IST

बवाल के बाद पहुंची पुलिस (फोटो: सोशल मीडिया )

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही जगह-जगह से बवाल की खबरें सामने आ रही हैं। अब श्रावस्ती में चुनावी रंजिश को लेकर जीते प्रधान और हारे प्रधान के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। गांव में दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट में दोनों तरफ के 5 लोग घायल हो गए हैं जबकि एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 147, 148, 323, 504, 506, 188 आईपीसी व 52 लॉ आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया है। चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रधान का नाम राजेश यादव है और रनर सुरेश कुमार की पत्नी गीता देवी है।




Tags:    

Similar News