Bijnor News: रिश्वत लेते हुए जेई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एसडीएम ने कार्रवाई के लिए DM आदेश के बाद शासन को लिखा पत्र

Bijnor: विनियमित क्षेत्र के जेई का रिश्वत लेते हुए एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई विपिन गुप्ता 500 के नोटों की गड्डियां की रिश्वत लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे है। एसडीएम ने जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को डीएम के आदेश के बाद पत्र लिखा है।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-23 16:55 IST

Bijnor: रिश्वत लेते हुए जेई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल। (Social Media) 

Bijnor: विनियमित क्षेत्र के जेई का रिश्वत लेते हुए एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on Social Media) हो रहा है। जेई विपिन गुप्ता (JE Vipin Gupta) 500 के नोटों की गड्डियां की रिश्वत लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे है। एसडीएम ने जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को डीएम के आदेश के बाद पत्र लिखा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

दरअसल, आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में विनियमित क्षेत्र के जेई विपिन गुप्ता (JE Vipin Gupta) 500 के नोटों की तीन गड्डियां की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। दो मिनट 12 सैकंड की वीडियो में एक शख्स बाइक पर कैमरा से वीडियो बनाता हुआ कलक्ट्रेट स्थित विनिमित क्षेत्र के ऑफिस में पहुंचता है और वहां पर मौजूद जेई विपिन गुप्ता (JE Vipin Gupta) को 500 के नोट की 3 गड्डियां देता है।


जेई गुप्ता (JE Vipin Gupta) टेबल की ड्रोज खोलते है और गड्डियां उसमें रखवा लेते है। फिर जेई (JE Vipin Gupta) नोट बाहर निकाल कर रखते है और कम होने की बात करते है। नोट देने वाला शख्स और पैसे देने की बात करता है। यब सब वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। वहीं, इस मामले में जब जेई विपिन गुप्ता (JE Vipin Gupta) से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन को डिस कनेक्ट कर दिया।

लाइसेंस के रिनिवल करने के नाम पर 2 साल पहले मांगे थे 2 लाख रुपये

वहीं, इस मामले में नक्शा नवीस राजीव वर्मा (Map Navis Rajeev Verma) का कहना है कि वह आवासीय और व्यवसायिक नक्शा बनाने का काम करते है। इसके लिए उनके पास विनियमित क्षेत्र का लाइसेंस भी है । राजीव (Map Navis Rajeev Verma) का आरोप है की जेई विपिन गुप्ता (JE Vipin Gupta) उनके लाइसेंस की सीमा वृद्धि करने और लाइसेंस के रिनिवल करने के नाम पर 2 साल पहले 2 लाख रुपये मांगे थे। उसने जेई (JE Vipin Gupta) को पूरे दो लाख दे दिए, लेकिन जेई (JE Vipin Gupta) ने ना तो उनका काम किया और ना ही पैसे वापस किए। उनका कहना है कि अगर प्रशासन जेई के खिलाफ कार्रवाई करने के उन्हें बुलाता है तो वह जेई के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराने को तैयार है।

वीडियो की छानबीन करके अमल में लाई जाएगी कार्रवाई

उधर, इस वीडियो को लेकर एसडीएम विक्रमादित्य सिंह (SDM Vikramaditya Singh) ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने डीएम से बातचीत की है। ऊपर प्रशासन स्तर पर इस वीडियो की जानकारी दी गई है। इस वीडियो की छानबीन करके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News