डीजे बजाने से रोकने पर गोली मारकर हत्या, दूल्हा सहित 3 गिरफ्तार

घुड़चढ़ी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर दबंग दलितों ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी।

Published By :  Sandeep Tayal
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-02 15:37 IST

हत्या के बाद गांव में तैनात पुलिस फोर्स (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: ककोड कोतवाली क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर दबंग दलितों ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गड़ाना के रहने वाले निरंजन की कल देर शाम को घुड़चढ़ी हो रही थी, आरोप हैं कि जब घुड़चढ़ी राकेश के घर के आगे से निकल रही थी तो तेज आवाज में दो डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। तेज आवाज में बज रहे डीजे का राकेश ने विरोध किया। इस पर घुड़चढ़ी में शामिल लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली राकेश को आ लगी, वह वहीं खून से लथपथ गिर पड़ा। राकेश को उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


राकेश के भतीजे राहुल ने 9 लोगों के खिलाफ ककोड़ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। वारदात के बाद गांव में तनाव की सूचना पर मौके पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, नम्रता श्रीवास्तव आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं राकेश के परिवार में कोहराम मचा है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के भतीजे राहुल ने गांव के ही किक्का, दीपक, टोनी, धर्मेंद्र, नवीन, कृष्ण, राम सिंह, जवाहर, निरंजन के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी, 34 व 302 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने राम सिंह, जवाहर व दूल्हे निरंजन को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News