Bulandshahr News: किसान हत्याकांड पर बीजेपी नेता का विवादित बयान, लखीमपुर खीरी काण्ड को बताया हादसा
Bulandshahr News: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल अचानक प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Ajay Mishra urf Teni) के बेटे के बचाव में उतर आई हैं, उनका कहना है कि लखीमपुर कांड एक हादसा था।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में आई भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और 'जन विश्वास यात्रा' (Jan Vishwas Yatra) की जिला प्रभारी सुनीता दयाल ( BJP District in-charge Sunita Dayal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लखीमपुर कांड (Lakhimpur scandal) को हादसा बता डाला वो भी तब जब एसआईटी अपनी रिपोर्ट (SIT report) देकर साफ कर चुकी है कि 2 अक्टूबर 2021 को किसानों को मारा गया था और किसानों को मारने के लिए सारी शंकु चला गया था।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अचानक प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Ajay Mishra urf Teni) के बेटे के बचाव में उतर आए हैं हालांकि उन्होंने कहा कि कोई कार्यकर्ता किसी पर गाड़ी नही चढ़ा सकता, वो हादसा हो सकता है, वो हादसा रहा होगा, भाजपा नेत्री सुनीता दयाल का विवादित बयान ऐसे समय में आया है जब वह भाजपा की जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा की पूर्व समीक्षा करने भाजपा के जिला कार्यालय पर आई थी
जानिये बयान में क्या कहा सुनीता दयाल ने
दरअसल, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल (BJP State Vice President Sunita Dayal) आज बुलंदशहर के जिला कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा की पूर्व समीक्षा बैठक के दौरान प्रेस वार्ता की पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुनीता दयाल ने कहा कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता किसी पर या किसानों पर गाड़ी नहीं चढ़ेगा ऐसा हो ही नहीं सकता वह हादसा हो सकता है हादसा हुआ होगा सुनीता दयाल के इन शब्दों को सुन हर कोई सकते में तब रह गया जब एसआईटी रिपोर्ट भी आ चुकी है और उसमें लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri scandal) को एक सोची समझी साजिश बताया गया। सुनीता दयाल ने यह भी कहा कि यह मेरा विषय नहीं है मैं फिलहाल जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के सापेक्ष आई हूं। बता दें कि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ही लखीमपुर खीरी कांड में 120 बी की धारा भी बढ़ाई गई थी।
इससे पूर्व सुनीता दयाल ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने और आशीर्वाद लेने के लिए जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है गरीब मजदूर किसान सब उनके साथ हैं पूरा समर्थन मिल रहा है मगर वह उस समय कच्चा खा गई जब उनसे पूछ लिया कि लखीमपुर खीरी कांड जैसे घटना होने के बाद आखिर किसान कैसे विश्वास करें तब उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी उनके बेटे का बचाव करने लगी।
जनपद के सभी विधायक रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, जिला प्रभारी सुनीता दयाल, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा , विधायक डिबाई अनीता लोधी, विधायक खुर्जा विजेंद्र सिंह खटीक, विधायक सदर उषा सिरोही, विधायक सिकंदराबाद विमला सोलंकी, विधायक अनूपशहर संजय शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी, जिला मीडिया प्रभारी संजय महेश्वरी, जन विश्वास यात्रा प्रमुख शिंभू सिंह राघव, जिला महामंत्री संजय चौधरी, विधानसभा मीडिया प्रभारी इंद्रमोहन लोधी आदि उपस्थित रहे
26 को बुलंदशहर आयेगी जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा
26 दिसंबर को जहांगीरपुर होते हुए जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा जहांगीरपुर के रास्ते बुलंदशहर में प्रवेश करेगी और रात्रि विश्राम खुर्जा में करेगी 27 दिसंबर को डिबाई के दानपुर में पहुंचेगी जहां 27 दिसंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत कर एक सभा को संबोधित करेंगे प्रदेश के वन उद्यान एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि जनपद में जन विश्वास आशीर्वाद योजना का 27 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम होगा।
परिवर्तन यात्रा ने गंदे छिछोरे लोगो को विधान सभा जाने से रोका था- अनील शर्मा
वन उद्यान एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा (Minister of State for Forest, Horticulture and Environment Anil Sharma) ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले भाजपा ने परिवर्तन यात्रा शुरू की थी और उस परिवर्तन यात्रा का परिणाम यह रहा कि जनता ने गंदे छिछोरे नेताओं को हटाने का काम किया उन्हें विधानसभा जाने से रोका और प्रदेश में आदित्य योगी नाथ की सरकार आने के बाद ऐसे खादी धारी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जेल भेजने का काम किया गया।
विश्वास के साथ 2022 का आशिर्वाद दे रही जनता- अनील शर्मा
जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा जहां-जहां जा रही है जनता सड़कों पर आ रही है और सड़कों पर आकर जनता चुनाव करने का काम कर रही है सड़कों पर आती जनता मानो बटन दब रहा है राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि जन विश्वास आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनता का विश्वास पक्का हो रहा है और 2022 के लिए आशीर्वाद भी मिल रहा है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021