Bulandshahr News: जेल में Karva chauth की रही धूम, महिला बंदियों ने चांद-पति का दीदार कर पूरा किया व्रत

बुलंदशहर की जेल में रखे गए बंदियों के लिए अब जेल सुधार गृह बनती जा रही है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-25 12:41 IST

Bulandshahr News: जेल में Karva chauth की रही धूम

Bulandshahr News: विभिन्न आपराधिक मामलों में नामजद अभियुक्तों को भले ही सुधारने के लिए जेल भेजा जाता हो, मगर यूपी के बुलन्दशहर की जिला जेल इस दिशा में यूपी की ऐतिहासिक जेल बनती जा रही है, कभी सृजनात्मक, कभी रचनात्मक काम तो कभी सांस्कृतिक कार्यक्रम, कभी बंदियों के बच्चों का जन्मदिन, तो कभी सत्संग. और अब बुलंदशहर जेल में कैद सुहागिन बंदियों का करवा चौथ पर्व मनवाने के कार्य हुआ है।


सुहागिन बंदियों का 16 श्रृंगार

बुलंदशहर की जेल में रखे गए बंदियों के लिए अब जेल सुधार गृह बनती जा रही है। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि बुलंदशहर की जिला जेल में भारत विकास परिषद गौरव बुलंदशहर के सहयोग से करवा चौथ पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें महिला बंदियों को बाकायदा सोलह श्रृंगार की किट उपलब्ध कराई गई, यही नहीं उन्हें उपहार भी भेंट किए गए। करवाचौथ पर सजने संवरने के लिए एक सप्ताह पूर्व ब्यूटी पार्लर की स्थापना कराकर महिला बंदियों को श्रृंगार प्रशिक्षण दिलाया गया। करवा चौथ के दिन अलस्सुबह उठकर नहा धोकर तैयार होकर महिलाओं ने करवा चौथ के वृत का संकल्प लिया। और फिर पूरे दिन अन्न जल लिए बिना व्रत किया। शाम को सब सज संवर कर तैयार हुईं। इंतजार था चांद और पति के दीदार का।


सुहागिन बंदियो ने जेल में पारंपरिक तरीके से मनाया करवाचौथ 

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जेल में बाकायदा सुहागिन महिला बंदियों ने 16 श्रृंगार कर अपने पतियों की दीर्घायु के लिए व्रत रखा, चांद और पति का दीदार किया साथ ही सुहागिन बंदियो नें अपने अपने पति की आरती उतार कर तिलक कर व्रत खोला। इस तरह करवा चौथ पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया। जेल में बंद सुहागिन बंदी और उनके पतियों के अतिरिक्त अन्य सुहागिन बंदियों के पतियों को भी जेल के बाहर से बुलाने की व्यवस्था कराई गई थी ताकि जेल में बंद सुहागिन महिला बंदी करवा चौथ के पर्व से वंचित न रह सकें।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News