Bulandshahr News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, हर्ष फायरिंग करने पर 4 पर हुई FIR

Bulandshahr Video Viral: अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर में हुई पल्लव की घुड़चढ़ी में हथियारों को लहराकर फायरिंग करने दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदारों को भारी पड़ गया।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-19 14:22 IST

Bulandshahr News Today Video Viral Harsh Firing During Horse Riding

Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर में हुई पल्लव की घुड़चढ़ी में हथियारों को लहराकर फायरिंग करने दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदारों को भारी पड़ गया, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर डाली, हर्ष फायरिंग का वीडियो कल का बताया जा रहा है।

भौकाल बनाने को फिल्मी अंदाज में की हर्ष फायरिंग

अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी पल्लव पुत्र राजेंद्र की 18 जनवरी को नोएडा बारात जाने से पहले घुड़चढ़ी हो रही थी, घुड़चढ़ी के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई, बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग के दौरान गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही थी, घुड़चढ़ी के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बना वायरल कर दिया, सीओ प्रखर पाण्डेय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही अगौता थाने में तैनात SSI मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित किया। जानकारी मिली कि राजेश पुत्र रामचरन निवासी अभयपुर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तथा इनके रिश्तेदार अंकित पुत्र मनवीर निवासी गोपालपुर थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर व उनके साथ में आये दो अज्ञात लोगो ने हाथ में लिये असलहों से फायरिंग की है पुलिस ने दो नजद और दो अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सीओ ने बताया कि आरोपियों ने शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया और हर्ष फायरिंग से इलाके में अपना भोकाल कायम करने की कोशिश की, इस तरह फायरिंग करने से किसी भी तरह के हादसे की संभावना बनी रहती है। हर्ष फायरिंग के बाद बारात नोएडा प्रस्थान कर गई, हालांकि पुलिस अभी तक उन हथियारों को भी बरामद कर सकी है जिनसे फायरिंग की गई। 

Tags:    

Similar News