Smriti Irani in Bulandshahr: खेलेगा इण्डिया, तभी तो खिलेगा इण्डिया, स्मृति ईरानी ने कहा प्रतिभा निखार रहा ये अभियान

Smriti Irani in Bulandshahr: बुलंदशहर जनपद के खालौर गांव में सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में शिरकत करने आयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सांसद डॉ भोला सिंह, मनोज खालौर, विधायक संजय शर्मा आदि ने स्वागत किया।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shraddha
Update:2021-11-30 18:45 IST

Smriti Irani in Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जनपद (Bulandshahr District) के अनूपशहर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राज में देश में डिजिटल युग आया है, लेकिन अब अधिकारियों को देश की साक्षरता दर को ध्यान में रख महिला और प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका का निर्वाह करना चाहिए, उन्होंने बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने की अपील की। साथ ही कहा कि खेलों में बुलंदशहर की 350 बेटियां जीतकर यहां आयी हैं। उन्होंने खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया का नारा देकर कहा कि इनमें से ही कुछ खिलाड़ी देश का दुनिया मे नाम रोशन करेंगे।

खेल प्रतिभाओं को निखारने को पीएम ने शुरू करायी सांसद खेल स्पर्धाएं

बुलंदशहर जनपद के खालौर गांव में सांसद खेल स्पर्धा (MP sports Event) के समापन समारोह में शिरकत करने आयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सांसद डॉ भोला सिंह, मनोज खालौर, विधायक संजय शर्मा आदि ने स्वागत किया। खालौर में रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम (Rameshwari Devi Netrapal Singh Sports Stadium) में जनपदीय सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ प्रतियोगिता का केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दीप प्रज्वलित किया 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश की खेल प्रतिभाओं को उजागर करने के लिये सभी संसदीय क्षेत्रों में खेलस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार खेल का आयोजन होता रहा तो बुलंदशहर के खिलाड़ी एक दिन ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगें। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। इसलिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया गया है ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त हो सकें। खेल स्पर्धा महाकुंभ के भव्य आयोजन व अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इससे जोड़ने के लिए सांसद डा. भोला सिंह व आयोजक मनोज प्रधान खालौर को बधाई दी।

बुलंदशहर में स्मृति ईरानी का हुआ भव्य स्वागत

बुलंदशहर की सीमा में प्रवेश करते ही सिकंद्राबाद, बुलंदशहर भूड़ चौराहे और फिर खालोंर गांव में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, पुष्प वर्षा की गयी। इस मौके पर सांसद भोला सिंह, स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पांडे, एसडीएम विमल किशोर गुप्ता, अभय गर्ग, विनोद चौधरी, सी पी सिंह, रामपाल लोधी, मनोज खालौर, ब्लाक प्रमुख संगीता चौधरी, कुवंरपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फीता काटा 


 स्मृति ईरानी खिलाड़ियों से हुई रूबरू

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खिलाड़ियों से रूबरू हुई, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढाया और स्टेडियम का भी विधिवत रूप से उदघाटन किया। सांसद डॉ.भोला सिंह ने कहा जब हमारे युवा अपनी खेल प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेगें तो वह राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग कर देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करेगे।

क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन मनोज प्रधान ने किया। भईपुर दोराहा पर उमेश वार्ष्णेय ने कार्यकर्ताओं के साथ बुके देकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021


Tags:    

Similar News