Meerut News: नए साल में मेरठ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, सोतीगंज को एक बार फिर देंगे हवा
Meerut News: मोदी नए साल के दूसरे दिन यानी दो जनवरी, 2022 को मेरठ के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करने आ रहे हैं।
Meerut News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 18 दिसंबर को योगी सरकार (Yogi Sarkar) की बहुप्रतीक्षित परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) का शिलान्यास के मौके पर योगी राज में यूपी की कानून व्यवस्था में किस प्रकार सुधार हुआ है, इसको मेरठ के सोतीगंज चोर बाजार का उदाहरण देते हुए जनता को खूब अच्छी तरह से समझाया था।
अब जबकि मोदी नए साल के दूसरे दिन यानी दो जनवरी, 2022 को मेरठ के सलावा (Salwa) में खेल (Sports) विवि का शिलान्यास (Foundation Stone Laying) करने आ रहे हैं,तो माना जा रहा है कि मोदी एक बार फिर मेरठ के सोतीगंज में वाहनों के कटान का मुद्दा छेड़कर पारा चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा पश्चिमी उप्र में पलायन, अपराध नियंत्रण और कांवड़ यात्रा समेत कई मुद्दे जिनके सहारे मोदी किसान आंदोलन के चलते ताकतवर माने जा रहे सपा-रालोद गठबंधन की गाठें ढीली कर हवा का रुख वापस भाजपा की तरफ मोड़ने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में मेरठ के सोतीगंज (Sotiganj) का ज़िक्र होने के बाद से पश्चिमी यूपी में छोटे-बड़े तमाम भाजपा नेताओं की जुबान पर सोतीगंज सुनाई दे रहा है। सोतीगंज के सहारे भाजपा नेता योगी शासन की कानून व्यवस्था की तारीफ करते नही थक रहे हैं। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनिन्दरपाल पास सिंह कहते हैं, कितनी बड़ी कार्रवाई है कि प्रधानमंत्री ने इसका ज़िक्र किया है। अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सोतीगंज की जड़ें कितनी ग़हरी होंगी। बकौल,मनिन्दरपाल सिंह इतना तो तय है कि इस सरकार में बुलडोजर सिर्फ सड़क पर ही नहीं चलती, अब बुलडोजर माफियाओं और गुंडों के सीने पर भी चलती है. उन्होंने कहा कि योगी जी ने बुलडोज़र का रुट तय कर दिया है।
मोदी रैली के लिए तैयारियां
जहां तक मोदी रैली (Modi Rally) के लिए तैयारयों की बात है तो शासन-प्रशासन ने ही नही बल्कि भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने रैली की कामयाबी के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रखी है। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। मेरठ में सलावा झाल से 200 मीटर दूरी पर पीएम मोदी की सभा के लिए मैदान तैयार किया गया है। मैदान पूरी तरह से समतल हो चुका है। मंच लगाने का कार्य किया जा रहा है। लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंच से करीब दो सौ मीटर दूरी से बैठने की व्यवस्था शुरू की गई है। कार्यक्रम स्थल को चारों तरफ से पर्दों से कवर किया जाएगा।
यहां बता दें कि पीएम मोदी सात साल में चौथी बार मेरठ आ रहे हैं। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव ,2017 के विधानसभा चुनाव इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ आ चुके हैं। ऐसे में जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, मोदी का मेरठ आना पहले की तरह पश्चिमी यूपी में चुनावी हवा का रुख भाजपा की तरफ मोड़ सकेगा। इस पर सबकी नजरें लगी हैं।