Meerut News: मेरठ में आज कोरोना के मिले 3 नए केस, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में आज कोरोना के मिले 3 नए मामले सामने आए, सीएमओ के अनुसार मेरठ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-22 21:13 IST

मेरठ में कोरोना के 3 नए मामले: photo - social media

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में आज कोरोना (Coronavirus) के तीन नए मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन (Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार आज 7225 टेंपल की जांच हुई जिनमें 3 केस पॉजिटिव (3 case positive) निकले हैं। सीएमओ के अनुसार मेरठ में क्रोना के एक्टिव के की संख्या 5 हो गई है। संतोष की बात यह है कि इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और सभी अपने घर पर ही उपचार करा रहे है।

सीएमओ ने बताया कि आज जो 3 नए केस मिले हैं वह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं । उन्होंने बताया कि बागपत रोड पर रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला दंत चिकित्सक मोदीनगर के एक डेंटल कॉलेज में फैकल्टी हैं। 17 दिसंबर को उनके कॉलेज में कार्यक्रम हुआ था। इसके बाद उनमें कोरोना के लक्षण आए, उनकी जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव आईं।

कोरोना की पुष्टि

वहीं उनके संपर्क वाले पति, जो की एक निजी मेडिकल कॉलेज में सर्जन हैं और उनकी 10 साल की बेटी की भी जांच कराई तो उसको भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बाईपास स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की सैंपलिंग की है। उनकी रिपोर्ट कल आएगी।

सीएमओ के अनुसार विदेश से जिले में 69 लोग और आए हैं। इस साल 24 नवंबर के बाद से अब तक 1783 लोग विदेश से आ चुके हैं, जिनमें से 1067 की जांच हो चुकी है, नौ लोग बिना जांच लौट गए। 707 की जांच बाकी है। जिले में अब तक 66046 मरीज मिल चुके हैं।

डेंगू के मामले में राहत

सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन के अनुसार फिलहाल डेंगू के मामले में राहत की बात है अभी आज भी डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है मेरठ में डेंगू के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 रह गई है इनमें 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि एक मरीज घर पर ही उपचार करा रहा है नियमों के अनुसार 1645 मरीज डेंगू के अब तक ठीक हो चुके हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News