Rakesh Taikait in Shamli: 12 दिसंबर को कैराना में गरजेंगे राकेश टिकैत, होनी भाकियू की महापंचायत
Rakesh Taikait in Shamli: भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी कपिल खाटियान एवं मीडिया प्रभारी तालिब चौधरी ने जानकारी देकर बताया कि आगामी 12 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन की एक महापंचायत कैराना के आर्यपुरी देहात स्थित बाईपास के निकट की जायेगी।
Rakesh Taikait in Shamli News: आगामी 12 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत होगी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे। महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
12 दिसंबर को कैराना में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति
भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी कपिल खाटियान एवं मीडिया प्रभारी तालिब चौधरी ने जानकारी देकर बताया कि आगामी 12 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन की एक महापंचायत कैराना के आर्यपुरी देहात स्थित बाईपास के निकट की जायेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं किसान आंदोलन के बड़ा चेहरा के जाने वाले चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे। उन्होंने किसान मजदूरों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचकर राकेश टिकैत के विचारों को सुनने की अपील की हैं। दावा किया गया हैं कि महापंचायत में हरियाणा, यूपी व राजस्थान सहित अन्य राज्यों के हजारों किसान मजदूर शामिल होंगे। इससे पहले 6 दिसंबर को शामली नगर पालिका के कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक लेकर 12 दिसंबर को कैराना में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीतिक बनाई जायेगी तथा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
8 नवंबर को सीएम योगी कैराना आए थे
बता दें कि इससे पहले गत 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना में आए थे। जहां पर उन्होंने ऊंचागांव में बनने वाले पीएसी कैंप सहित करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। पलायन कर वापस कैराना लौटे व्यापारियों से मुलाकात करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया था। पिछले करीब एक साल से दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानून रद्द कराने सहित एमएसपी पर कानून बनाने तथा शहीद किसानों को मुआवजा की मांग को लेकर किसान आंदोलन चल रहा हैं। 8 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक वीडियो जारी कर कैराना में सीएम योगी की रैली के मुकाबले में किसानों से कैराना में ही एक बडी मीटिंग करने की बात कही थी। अब आगामी 12 दिसंबर को कैराना में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत की जाएगी।
taza khabar aaj ki Uttar Pradesh 2021 ,ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021