प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए चढ़ा था ट्रेन के ऊपर, सेल्फी लेते वक्त हुआ कुछ ऐसा..
'चल बेटा सेल्फी ले ले रे' सलमान खान के इस गाने ने आजकल के युवाओं पर काफी गहरा असर छोड़ा है। शॉपिंग मॉल हो या बीच सड़क, ऊंचे पहाड़ हो या गहरी खाई
लखनऊ: 'चल बेटा सेल्फी ले ले रे' सलमान खान के इस गाने ने आजकल के युवाओं पर काफी गहरा असर छोड़ा है। शॉपिंग मॉल हो या बीच सड़क, ऊंचे पहाड़ हो या गहरी खाई, हर जगह लोग सेल्फी लेते नजर आते हैं। सेल्फी का ये नया ट्रेंड प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक युवक पर भारी पड़ गया। अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के दौरान ले रहे सेल्फी के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गवा दी।
क्या है पूरा मामला ?
-जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक एक ट्रेन खड़ी थी।
-तभी संदीप नाम का युवक सेल्फी लेने के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़ गया।
-वह सेल्फी ले ही रहा था कि उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से चिपक गया।
-बता दें कि संदीप अपनी प्रेमिका और उसके परिवार के साथ वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जम्मू जा रहा था। अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए ही वो ट्रैन के ऊपर सेल्फी लेने चढ़ा था।
जांच में जुटी जीआरपी
-इस घटना से चारबाग रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
-अस्पताल पहुंचते पहुंचते काफी देर हो गई थी। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-जीआरपी पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।