स्नान पर्व पौष पूर्णिमा-कुंभ 2019: किन्नर अखाडे का अमरत्व स्नान आज
किन्नर अखाडा कुंभ मेले के दूसरे मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को धूमधाम से अमरत्व स्नान करने जा रहा है। इसकी तैयारिया अखाडे में पूरी हो गयी है।;
प्रयागराज: किन्नर अखाडा कुंभ मेले के दूसरे मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को धूमधाम से अमरत्व स्नान करने जा रहा है। इसकी तैयारिया अखाडे में पूरी हो गयी है। किन्नर अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महराज के नेतृत्व में सोमवार को संगम लोवर मार्ग पर लगे शिविर से किन्नर अखाडे के संत - महात्मा और बडी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ दोपहर दो बजे निकलेंगे और दारागंज के दशाश्वमेघ घाट पर अमरत्व स्नान करेगे।
यह भी पढ़ें.....किन्नर अखाड़े को किसी मान्यता की जरूरत नहीं: स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि वह कुंभ मेले में अखाडे के संत - महात्मा और शिष्यों सहित चार मार्च शिवरात्रि तक रहेंगे। किन्नर अखाडा प्रमुख ने कहा कि इस कुंभ मेले में किन्नर अखाडे के देश के सभी प्रदेशों से किन्नर संत - महात्मा और बड़ी संख्या में शिष्य आये हुए है। कहा कि तीर्थराज प्रयाग के कुंभ मेले में किन्नर अखाडे का और विस्तार होगा। इससे सनातन धर्म को और मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें......किन्नर अखाड़े को उज्जैन ने दी दिल में जगह, लक्ष्मी नारायण बनेंगे आचार्य