लोग घरों के बाहर न आए, आज उत्तर प्रदेश में कोई भी केस नहीं आया है: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोगों से फिर अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने की कोशिश न करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संबंध में बैठक बुलाई थी। लोग घरों के बाहर न आए,  आज उत्तर प्रदेश में कोई भी केस नही आया है।

Update:2020-03-23 20:14 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोगों से फिर अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने की कोशिश न करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संबंध में बैठक बुलाई थी। लोग घरों के बाहर न आए, आज उत्तर प्रदेश में कोई भी केस नही आया है। यूपी के सीएम ने एक बार फिर की प्रदेशवासियों से अपील है। कहा है कि- उत्तर प्रदेश परिवहन को भी बंद किया गया है । जो लोग बाहर से आये है उनको मोनिटर किया जा रहा है ।



यह पढ़ें...राहत की खबर: दिल्ली आईआईटी ने खोज निकाली कोरोना की सबसे सस्ती टेस्ट किट

कोरोना को लेकर सीएम योगी का लाइव संबोधन-

*ये वैश्विक बीमारी है ।

*यूपी में कोरोना नियंत्रित है।

*कोरोना संक्रमित बीमारी है।

*यूपी में हम सतर्क है। ये लड़ाई लगातार जारी है।

*यूपी में कोरोना के 31 मरीज पॉजिटिव है।

*पर्याप्त मात्रा में लैब है।

*हमारे पास 2000 आइसोलेशन बेड है।

*लगातार सभी से संक्रमित है।

*कल व्यापारिक संगठनों से बातचीत

*11 मरीज रिकवर हुए

*दवा संगठनों के विक्रेताओं से भी होगी बातचीत

*25 मार्च तक राज्य में 16 जिले लॉक-डाउन

*नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह

*आज यूपी में एक भी केस डिटेक्ट नहीं।

*जल्द से जल्द 1000 बेड की सुविधा करेंगे।

*सबके सहयोग से लड़ाई को परास्त करेंगे।

सभी जिलों में हर तरफ सफाई का काम हो रहा है।

यह पढ़ें...कोरोना वायरस: अमिताभ बच्चन के ट्वीट का उड़ा मजाक, यूजर्स ने कही ऐसी बात…

पर्याप्त मात्रा में लैबोरेटरी हमारे पास है । 2000 बेड आइसोलेशन के लिए मौजूद है , 2 से 3 दिन में इस संख्या को 10000 तक पहुचाएंगे । स्वास्थ्य विभाग , नगर विकास विभाग हर जगह से क्लीनिंग का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है । सभी की सहभागिता जरूरी है । कल मैं खुद दावा विक्रेता से 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करुंगा। लोग घरों के बाहर न आये, आज उत्तर प्रदेश के कोई भी केस नहीं आया है । लॉक डाउन में सभी अपना साथ दें, कोरोना हारेगा , भारत जीतेगा..

बता दें कि इससे पहले की बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हिदायत दी कि राशन की दुकानों में जहां राशन मिलता है वहां पर सेनेटाइजर जरुर रखे जाएं। साथ में किसी भी दुकान पर 10 से ज्यादा लोग एकत्र न हों। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने साफ किया कि जिन जिलों में लॉकडाउन है वहां पर कोषागार खुले रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया जाए और ऐसे लोगों को समझा कर लॉकडाउन पर अमल कराया जाए।

Tags:    

Similar News