ताजनगरी आगरा में सैकड़ों लोगों ने योग से की दिन की शुरुआत, जोरों पर योग दिवस की तैयारियां

उगते सूरज की वो रोशनी, ठंडी ठंडी हवा ,कालिंदी का किनारा और मोहब्बत की निशानी सफेद संगमरमरी ताजमहल। ऐसे नज़ारे मे आपको योगासन करने का मौका मिले तो ये किसी सपने से कम नहीं

Update:2017-06-18 12:42 IST

आगरा: उगते सूरज की वो रोशनी, ठंडी ठंडी हवा ,कालिंदी का किनारा और मोहब्बत की निशानी सफेद संगमरमरी ताजमहल। ऐसे नज़ारे मे आपको योगासन करने का मौका मिले तो ये किसी सपने से कम नहीं। अग्रवासियों का ये सपना पूरा हुआ आज सुबह, जब ताजमहल के पीछे महताब बाग के पास नवविकसित पार्क पर ब्रह्मा कुमारिज ने योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया और योगाभ्यास कर अपने दिन की शुरुआत की।

- ताज नगरी आगरा में 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है।

- शहर में जगह जगह योग शिविर लगाकर अभ्यास किया जा रहा है।

- ब्रह्माकुमारीज् द्वारा आज ताजमहल के साएं में रिवर फ्रंट पार्क में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।

- इस अभ्यास शिविर में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारीज् के हजारों सदस्यों ने योगाभ्यास किया।

- कार्यक्रम में छावनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी ममता टपलू भी भाग लेने पहुंची।

- उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग के प्रति देश की जनता को जागरूक किया गया है।

- उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर स्वस्थ्य होता है और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।

 

आगरा सब जॉन की संयुक्त प्रभारी वीके कविता ने बताया कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने और जनता के बीच योग को लेकर जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है।

Similar News