Pilibhit News: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे पीलीभीत के पांच सभासद
Pilibhit News: पीलीभीत नगर पालिका परिषद के पांच सभासद लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लखनऊ को रवाना हुए। गुरुवार सुबह पांचो सभासदों को पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की पीलीभीत नगर पालिका परिषद के पांच सभासद लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लखनऊ को रवाना हुए। गुरुवार सुबह पांचो सभासदों को पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया। बता दें कि ये सभासद दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग के तहत परीक्षण प्राप्त करेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय में पांच सभासद लेंगे प्रशिक्षण
दरअसल, अमृत 2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के लिए ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 और 25 अक्टूबर को होगा।प्रशिक्षण लेने के लिए सभासद सुनीता सिंह, रत्ना शुक्ला, वतनदीप मिश्रा, साकेत सक्सेना, राशिद हुसैन लखनऊ पहुंच गए है।
जानें क्यों जरूरत पड़ी सभासदों प्रशिक्षण की
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ को अटल मिशन का रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन योजना के अंतर्गत रिसोर्स सेंटर नामित किया गया।
दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम
जिसके तहत अमृत 2.0 के अंतर्गत क्षमता संवर्धन हेतु राज्य मिशन निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय के निर्देश पर दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ सभागार में आयोजित हो रहा है।
बैठक स्थागित
यह प्रशिक्षण 24 और 25 अक्टूबर को दिया जाएगा। ज्ञात हो पालिका में गुरुवार 24 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक आयोजित होनी थी। लेकिन शासन के निर्देश पर सभासदों को लखनऊ प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचना था। इस वजह से बुधवार को होने वाली बोर्ड बैठक को भी स्थगित कर दिया गया था।