Pilibhit News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, अस्पताल को किया गया सीज

Pilibhit News : यूपी के पीलीभीत जनपद में बीते शनिवार यानी 15 जून की देर शाम एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था।;

Report :  Pranjal Gupata
Update:2024-06-18 20:33 IST

Pilibhit News : यूपी के पीलीभीत जनपद में बीते शनिवार यानी 15 जून की देर शाम एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था। परिजनों का कहना था कि चिकित्सक ने गलत ऑपरेशन कर दिया, जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और अस्पताल को सीज करने के निर्देश जारी कर दिए थे। घटना के दो दिन बाद सीज करने की कार्यवाही की गई है।

दरअसल, मामला थाना सुनगढ़ी इलाके के गौहनिया चौराहा के समीप यूपी हॉस्पिटल में बीते शनिवार को थाना न्यूरिया इलाके की एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। जहां ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। परिजनों ने हंगामा काटते हुए चिकित्सको पर लापरवाही बरतने का और गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर अस्पताल को सीज करने के निर्देश जारी कर दिए थे। वहीं घटना के दो दिन बाद एसीएमओ एसके सिंह टीम के साथ पहुंचे और अस्पताल को सीज कर दिया गया।

एक साल पहले भी निरस्त किया था लाइसेंस

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही भी यहां सामने आई है। अस्पताल का लाईसेंस एक साल पूर्व ही निरस्त हो चुका था और 1 साल से बिना लाइसेंस के अस्पताल चल रहा था और इलाज भी किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की नींद तब खुली जब एक जच्चा बच्चा की गलत ऑपरेशन करने से मौत हो गई। तब आनन फानन ने अस्पताल को सीज करने के सीएमओ द्वारा निर्देश जारी किए गए।

Tags:    

Similar News