Pilibhit: 'ऐसा हिन्दुस्तान बने, जहां हर कोई अपने सपने साकार कर सके', वरुण गांधी को याद आई बुजुर्ग की वो बात...

Varun Gandhi in Pilibhit: पीलीभीत सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'देश को आजादी तो मिल गई, लेकिन लोग अभी भी गुलाम हैं। देश में न तो नैतिकता है और न ही सच्चाई बची है।'

Report :  Pranjal Gupata
Update:2023-11-21 18:48 IST

BJP MP Varun Gandhi (Social Media)

Varun Gandhi in Pilibhit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार (21 नवंबर) को मरौरी ब्लॉक के ग्राम कल्याणपुर, टाह और अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के रोहतनिया, रफिया पुर, भिंडारा, हरदासपुर, भूड़ा कैमोर, देवरनिया तुर्कपुर बड़वार आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इससे पहले, वरुण गांधी ने सुबह 8 बजे शहर के आसाम चौराहा स्थित अपने अस्थाई आवास शंकर सॉल्वेंट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जन समस्याएं सुनी।

जनसंवाद के दौरान सांसद वरुण गांधी ने कहा कि, 'देश में ऐसा हिन्दुस्तान बनना चाहिए, जिसमें किसी को यह न लगे कि वह अपने सपने साकार नहीं कर पाएगा। लेकिन, अफसोस की बात यह है कि आज हमारे देश में करोड़ों लोग हैं, जिनके अंदर हुनर, प्रतिभा, मेहनत और हिम्मत है, लेकिन उनकी कहीं कोई पहुंच नहीं है।'

वरुण को याद आई बुजुर्ग की वो बात 

बीजेपी सांसद वरुण ने कहा, 'कई साल पहले जब वह पहली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ने आए थे, तो एक बुजुर्ग ने कहा था कि आप ऐसे पहले नेता हैं जो राजनीति में ईमानदारी की बात करते हैं। बुजुर्ग ने ये भी कहा था कि, 'जब वह छोटे थे तब महात्मा गांधी को देखा था कि वो बिना कपड़े फकीरी में देश की सेवा में लगे थे। उन्होंने कहा कि, उस दौरान मां ने अपना मंगलसूत्र बापू के चरणों में देश के लिए दे दिया था।उन्होंने सच्चाई के दम पर देश को आजादी दिलाई है।'

'इज्जत का रास्ता बहुत कठिन है'

उन्होंने आगे कहा, 'देश को आजादी तो मिल गई, लेकिन लोग अभी भी गुलाम हैं। देश में न तो नैतिकता है और न ही सच्चाई बची है। बुजुर्ग ने कहा कि हड्डियां तोड़कर आजादी दिलाई थी। इसको हल्के में मत लेना। देश में आजादी तो मिल गई, लेकिन अफसोस आज भी परिवार का कोई भी सदस्य पुलिस या अधिकारी के पास अपने हक की बात करने जाता है तो उसको दबना पड़ता है। इज्जत का रास्ता बहुत कठिन है।'

मझोला में लोगों ने किया जोरदार स्वागत 

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी के मझोला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जनसंवाद आदि कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, अमित गंगवार, रमेश लोधी, जगजीत सिंह जग्गू, अजय गोयल, दीपक पांडेय, सूरज शुक्ला, प्रमोद पटेल, बबलू वर्मा, सर्वजीत सिंह छब्बा, जगदीश लोधी, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, पंकज शर्मा, बालकराम वर्मा, नन्हें लाल, बंटी मिश्रा, निर्दोष गंगवार, रूपेश गंगवार, राधे गंगवार, प्रदीप वर्मा, भूपराम आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News