वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पुलिस और आरटीओ ने एक नायाब तरीका ढूंढा है। महिलाओं के लिए पिंक ऑटो की शुरुआत की जा रही है। इसमें सिर्फ महिलाएं ही बैठ सकेंगी। योजना अगले 10 दिनों में सड़क पर उतर आएगी।
इंतजार खत्म
-महिलाओं के लिए पिंक ऑटो योजना को यूपी सरकार की हरी झंडी मिल चुकी है।
-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में 25 पिंक ऑटो के परमिट रिलीज किए जाएंगे।
-आरटीओ रमाफेर द्विवेदी ने बताया कि अगले 10 दिनों में 2 ऑटो सड़क पर आ जाएंगे।
पिंक पर रहेगी नजर
-पिंक रंग के कारण हर चौराहे पर पुलिस पिकेट और ट्रैफिक सिपाही इस पर निगाह रखेंगे।
-इन पर अकेली या अपने परिवार के साथ निकली महिलाएं ही सफर कर सकेंगी।
-केवल पुरुष इसमें नहीं बैठ सकेंगे।
सख्त होगी चालक की जांच
-हालांकि, इसका चालक महिलाओं के अलावा पुरुष भी हो सकता है।
-इसके लिए पुरुष चालक का चरित्र प्रमाण पत्र नजदीकी थाने से मांगा जाएगा।
-पिंक ऑटो पहली बार परमिट लेने वाले के लिए ही होगा।
-महिलाओं के लिए इसे सुरक्षा की तरफ बड़ा कदम माना जा रहा है।