बहराइच: एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि जल्द ही बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल कैराना जाएगा। नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं।
कैराना पर नजर
-केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने कैराना प्रकरण पर कहा कि हिन्दुओं का पलायन दुखद है।
-कैराना का पलायन प्रदेश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना है।
-उन्होंने कहा कि तीन मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल कैराना का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेगा।
एम्स जैसे आयुष अस्पताल
-केन्द्रीय आयुष व परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने हर राज्य में एम्स की तरह एक आयुष अस्पताल स्थापित होगा।
-इस अस्पताल में चिकित्सा और शोध की आधुनिक व्यवस्था होगी।
-इस बार आयुष चिकित्सा का बजट 32 से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है।
-भारतीय आयुष चिकित्सा पद्धति को अमेरिका ने भी सराहा है और साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।
-मथुरा के जवाहरबाग कांड में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता को उन्होंने दिखावा बताया।
-श्रीपद नायक ने कहा कि पैसे देने से किसी की जान की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है।