पीएम की आखिरी परिवर्तन रैली की तैयारियां पूरी, एयरफोर्स ने किया हैलीपैड का ट्रायल

Update: 2016-12-17 11:29 GMT

कानपुर : शनिवार (17 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। रैली स्थल पर एयरफ़ोर्स ने हेलिकॉप्टर उतार कर हैलीपैड का ट्रायल किया। हेलिकॉप्टर के उतरते ही पूरा मैदान लोगों से भर गया। एसपीजी की सुरक्षा में एयरफ़ोर्स अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर का ट्रायल किया। लेकिन हेलिकॉप्टर के उतरते ही पास के कौशल विकास की प्रदर्शनीय का पंडाल कम्पन करने लगा। जिसके बाद हैलीपैड का स्थान बदल दिया गया है। अब 120 मीटर की दूरी पर चौथा हैलीपैड बनाया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर . . .

19 दिसंबर मोदी रैली सुरक्षा के कड़े इंतजाम

- कानपुर में पीएम मोदी अपनी आखिरी परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

- एसपीजी ने दो दिन पहले ही हैलीपैड को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ को फटकार लगाई थी।

- इस ग्राउंड में तीन एयरफ़ोर्स के हेलिकॉप्टर उतरने है।

- हैलीपैड के पास कौशल विकास की प्रदर्शनीय लगनी है, जिसके लिए विशाल पंडाल बनाया गया था।

- पंडाल में कम्पन को देख एसपीजी और एयरफ़ोर्स ने आपस में बात कर प्रदर्शनीय स्थल से 120 मीटर की दूरी पर हैलीपैड बनाने का निर्णय लिया। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

- एयरफ़ोर्स के सीनियर अधिकारी एएस राजपूत की अगुवाई में हेलिकॉप्टर के ट्रायल का काम चल रहा है।

- एयरफ़ोर्स का यह ट्रायल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई ।

- सभी अपने मोबाइल से फोन से सेल्फी लेने में जुट गए। जैसे ही हेलिकॉप्टर नीचे उतरा पूरा मैदान धूल से भर गया ।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज . . .

 

Tags:    

Similar News