मोदी लाये ढेरों उपहार: खुशी में डूबी काशी नगरी, मिली ये बड़ी सौगात

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेंजिंग रूम, आवासीय कंपलेक्स, पवेलियन, मुख्य भवन के साथी समस्त मरम्मत कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिगरा स्टेडियम से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह से वार्तालाप किया।

Update:2020-11-09 14:01 IST
मोदी लाये ढेरों उपहार: खुशी में डूबी काशी नगरी, मिली ये बड़ी सौगात

वाराणसी: दीपावली से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 614 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दिया। वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथी काशी के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दीपावली के उपहार के स्वरुप में 614 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। अपने विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उद्यमी , गृहणी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से वार्तालाप भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दी ये सौगात

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेंजिंग रूम, आवासीय कंपलेक्स, पवेलियन, मुख्य भवन के साथी समस्त मरम्मत कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिगरा स्टेडियम से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह से वार्तालाप किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशांति सिंह से विकास कार्यों के साथ ही वाराणसी के खेलों के बारे में जानकारी ली।

वहीं प्रशांति सिंह ने अच्छा मौका देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दीपावली के अवसर पर उपहार स्वरूप एनसीबी का सेंटर वाराणसी में खोले जाने की मांग रखी जिस पर प्रधानमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त किया।

ये भी देखें: हिल उठे अर्जुन रामपाल: घर पर पुलिस की फौज, ड्रग केस में हुआ बड़ा एक्शन

Full View

वाराणसी से बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल चुके हैं

प्रधानमंत्री से वार्तालाप किए जाने के बाद प्रशांति सिंह ने बताया कि एनसीपी को ले जाने के बाद वाराणसी के खिलाड़ी ना केवल राज्य स्तर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। जो बच्चे अब तक अंतरराष्ट्रीय लेवल के खेलों को केबल टेलीविजन पर देखते थे वह वाराणसी में देख कर प्रोत्साहित होंगे और खेलों में रुचि दिखाएंगे।

प्रशांति सिंह ने कहा कि अब तक वाराणसी से बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल चुके हैं लेकिन जब वाराणसी में ही नेशनल कैंप लगेंगे तो और इससे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी तैयार होंगे जिससे उत्तर प्रदेश का भी विकास हो सकेगा।

ये भी देखें: सोलर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, 42 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News