AMIT SINGH
वाराणसी: काशी में लगातार 124 घंटे कथक नृत्य करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए मंच पर उतरी सोनी चौरसिया के अभियान पर पूरे शहर की नजर बनी हुई है। शहर के सांसद होने के नाते देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी सोनी के अभियान पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पीएम ने लेटर लिखकर सोनी को शुभकामनाएं दी हैं।
सोनी के कोच राजेश डोगरा ने बताया कि पीएमओ की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस अभियान की पूरी डिटेल मांगी गई, जिसे मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया है। सोनी ने तीसरे दिन सुबह 11 बजे तक 41 घंटे तक का सफर पूरा कर लिया है और आगे वह मंच पर नृत्य करने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया की पीएम मोदी ने भाजपा नेता हंसराज विश्वकर्मा और शिवशंकर पाठक के हाथों एक पत्र भी भेजा है।
उत्साहवर्धन के लिए पहुंचने लगे लोग
अभियान के तीसरे दिन सोनी का हौसला बढ़ाने के लिए लोग माउंड लीटेरा स्कूल पहुंचने लगे हैं। शहर के लोग सोनी के इस हौसले को सलाम कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि इस बार सोनी जरूर अपने सपने को साकार करें।
सोनी किया गौ मूत्र का सेवन
सोनी अपने सपने के दृणसंकल्प है और वे उसको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। वे अपनी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए खान-पान में विशेष ध्यान रख रही हैं। कोच राजेश डोगरा ने बताया कि डॉक्टरों के सलाह पर सोनी एनर्जी के लिए गौ मूत्र, आर्युवैदिक अश्वगंधा, मुलेठी और सतावरी के चूर्ण का सेवन कर रही हैं।
सोनी के विश्राम का समय
सोमवार की रात 2 बजे- 10 मिनट का रेस्ट
मंगलवार की सुबह 10.10 बजे- 20 मिनट
मंगलवार की शाम 4.30 बजे- 20 मिनट
मंगलवार की रात 8.50 बजे- 15 मिनट का रेस्ट
मंगलवार की रात 1.05 बजे- 35 मिनट का रेस्ट
मंगलवार की भोर 4.40 बजे- 40 मिनट का रेस्ट
बुधवार की सुबह 9.20 बजे- 10 मिनट का रेस्ट
40 घंटे में 200 मिनट का रेस्ट मिलता है लेकिन सोनी ने अभी तक 150 मिनट का रेस्ट लिया है और 50 मिनट बचा लिया है।