'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’: PM नरेंद्र मोदी के संग जुटेंगे मंत्री-उद्योगपति

Update:2018-07-28 10:34 IST

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक ‘ट्रांसफॉर्मिंग अरबन लैंडस्केप‘ नामक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम नगर विकास से जुड़ी सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), ‘अटल मिशन फॉर रीजुवेनेशन ऑफ अरबन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) और स्मार्ट सिटीज मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शनिवार को 4.30 बजे अमौसी हवाईअड्डे पहुंचेंगे और शाम पांच बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी शनिवार व रविवार को लखनऊ में रहेंगे। प्रधानमंत्री हालांकि देर शनिवार शाम को कार्यक्रम में शिरकत के बाद दिल्ली लौट जाएंगे और रविवार को फिर आएंगे।

यह भी पढ़ें .....इनवेस्टर्स समिट: उद्योगपतियों से यूपी को खास उम्मीद

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को लखनऊ दौरे के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम यूपी के फ्लैगशिप मिशंस के तहत विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इस मौके पर वह अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना की 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम वापसी करने के पहले कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें .....‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ के बहाने नवाबों के शहर में जुटेंगे मंत्री-उद्योगपति

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यह कार्यक्रम भी इन्वेस्टर्स समिट की ही तर्ज पर आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में रिलायंस, महिन्द्रा और अडाणी समेत बड़े उद्योग समूहों के प्रमुखों समेत करीब 80 उद्योगपतियों के शिरकत करने की सम्भावना है। पीएम मोदी का यूपी में यह पांचवां दौरा होगा।

Tags:    

Similar News