Etawah News: पुलिस ने पकड़ी 10 लाख की अवैध शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार

Etawah News: पुलिस के द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें खाली क्रेटों के नीचे छिपी 54 पेटी इम्पीरियल स्टाइल कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी ।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-06 17:52 IST

etawah news

Etawah News: जिले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए आरोपी शारब तस्करी का काम करते थे। पकड़े तस्करों के पास से 10 लाख रूपये की शराब बरामद की गई।

डीसीएम से ले जाई जा रही थी शराब

इटावा में 5-6 की रात में जसवंत नगर पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि फुलरई गांव के पास एक डीसीएम खड़ी हुई है जिसके अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से तीन शराब तस्करों के साथ डीसीएम के अंदर से लाखों रुपए की शराब को बरामद करने का काम किया।

कानपुर के लिए जा रही थी अवैध शराब

पुलिस के द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें खाली क्रेटों के नीचे छिपी 54 पेटी इम्पीरियल स्टाइल कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी । बरामद अवैध अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब जनपद बुलन्दशहर से भरकर जनपद कानपुर ले जा रहे थे । ट्रक के इन्जन नम्बर एवं चैसिस नम्बर चैक किये गये तो भिन्न-भिन्न पाये गये जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग कूटरचित दस्तावेज तैयार करके अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन में उक्त डीसीएम का प्रयोग करते हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है तो वही डीसीएम की कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए माल की कुल कीमत 35 लाख रुपए बताई गई।

एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ने का काम किया है। पुलिस की टीम की तरफ से एक सराहनीय कार्य किया गया है। वहीं पुलिस का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए टीम को ₹15000 का इनाम दिया जाता है। वहीं पकड़े गए 10 करोड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़े गए तस्कर में 35 साल का जाहिद अली नाम का एक व्यक्ति है जो की प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है, 38 साल का अविनाश नाम का एक व्यक्ति है जो की एटा जनपद का रहने वाला है, तो वहीं तीसरा आरोपी का नाम जितेंद्र है जिसकी उम्र 36 साल है। ये भी एटा जनपद के रहने वाले हैं। वहीं पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाने का काम किया।

Tags:    

Similar News