घरौनी के लाभार्थियों से पीएम करेंगे 'मन की बात',बाराबंकी में बनेगा पायलट प्रोजेक्ट

केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाराबंकी से घरौनी बनाने की शुरुआत हो चुकी है। ड्रोन कैमरे से जिले भर की ग्राम पंचायतों से मैपिंग का काम इन दिनों तेजी चल रहा है।;

Update:2020-10-10 14:58 IST
घरौनी के लाभार्थियों से पीएम करेंगे 'मन की बात',बाराबंकी में बनेगा पायलट प्रोजेक्ट (social media)

बाराबंकी: खेतों की खतौनी की तरह ही अब घर की घरौनी बनेगी। केन्द्र सरकार की इस स्वामित्व योजना के तहत बाराबंकी जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है और कल यानी 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बाराबंकी में घरौनी के दो लाभार्थियों से मन की बात भी करेंगे। प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर लाभार्थियों को तहसील के अधिकारी और कर्मचीरियों ने मिलकर पूरी तैयारी भी करवा दी है। लाभार्थियों में तहसील नवाबगंज के ग्राम मोहम्मदपुर चौकी निवासी रामरती और ग्राम मुरादाबाद मजरे नरगिसमऊ निवासी दिव्यांग राममिलन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पुजारी हत्याकांडः परिवार का पुलिस पर आरोप, अंतिम संस्कार का बना रही दबाव

केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाराबंकी से घरौनी बनाने की शुरुआत हो चुकी है

केन्द्र सरकार की स्वामित्व योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाराबंकी से घरौनी बनाने की शुरुआत हो चुकी है। ड्रोन कैमरे से जिले भर की ग्राम पंचायतों से मैपिंग का काम इन दिनों तेजी चल रहा है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों के आबादी वाले इलाकों में भी लोगों को स्वामित्व का प्रमाण पत्र मिलेगा। इसी क्रम में घरौनी बनाने का काम बाराबंक जिले की नवाबगंज तहसील के 11 गांवों में तेजी से चल रहा है। पहले चरण में पांच गांवों की घरौनी बनकर तैयार भी हो गई है और इनका वितरण भी शुरू हो गया है।

barabanki (social media)

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मन की बात करेंगें

लाभार्थियों में तहसील नवाबगंज के ग्राम मोहम्मदपुर चौकी निवासी रामरती और ग्राम मुरादाबाद मजरे नरगिसमऊ निवासी दिव्यांग राममिलन भी शामिल हैं। जिनसे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मन की बात करेंगें और उन्हें इसके फायदे बताएंगे। प्रधानमंत्री से बात करने को लेकर लाभार्थियों में काफी उत्साह है और वह इसे अपने लिए विशेष उपल्ब्धि मान रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर लाभार्थियों को तहसील के अधिकारी और कर्मचीरियों ने जानकारी दी और जरूरी चीजें समझाईं।

ये भी पढ़ें:एक्टर ऋतिक रोशन के परिवार से जुड़ी आई ऐसी खबर, थर-थर कांप उठा पूरा बॉलीवुड

पहले लाभार्थी ग्राम मुरादाबाद मजरे नरगिसमऊ निवासी दिव्यांग राममिलन ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर जानकारी दी गई है और इसे लेकर उनमें काफी उत्साह है। राममिलन किराना की दुकान करके जीविका चला रहे हैं। उनका कहना है कि घरौनी मिलने से उन्हें काफी फायदे होंगे। वहीं दूसरी लाभार्थी मोहम्मदपुर चौौकी निवासी रामरती अपने परिवार में अकेली महिला हैं। उनके पति नहीं हैं और वह अकेले ही अपने परिवार का खर्च चलाती हैं। उनका कहना है कि घरौनी मिलने के बाद उन्हें इससे काफी लाभ मिलेगा।

सरफराज वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News