विधानसभा घेरने जा रहे सफाईकर्मियों को पुलिस ने रोका, मांगों के लिए किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

सफाई कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें चारबाग के पास रवींद्रालय के सामने बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस पर गुस्‍साए कार्यकर्ताओं ने पहले तो पुलिस से धक्‍का मुक्‍की की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्‍होंने वहीं कपड़े उतारकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

Update:2016-12-16 13:07 IST

लखनऊ: यूपी के अलग अलग जिलों से उत्‍तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लाखों लोगों ने शुक्रवार को बीच सड़क पर कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। दरअसल पहले ये सफाई कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें चारबाग के पास रवींद्रालय के सामने बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस पर गुस्‍साए कर्मचारियों ने पहले तो पुलिस से धक्‍का मुक्‍की की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्‍होंने वहीं कपड़े उतारकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

-उत्‍तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष क्रांति सिंह ने बताया कि हम कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

-इसमें 1900 ग्रेड पे देने की मांग है, जिससे सातवें पे कमीशन के लागू होने पर कर्मचारियों को फायदा हो।

-महामंत्री रामेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा सफाई कर्मचारियों से गांवों में बंधुआ मजदूरों की तरह काम लेकर ग्राम प्रधान से पे-रोल पर हस्ताक्षर करवाने की प्रथा बंद हो।

-निदेशालय स्‍तर से जो सेक्रेटरी के पदों पर 20 प्रतिशत कोटा देने की मांग है, उस पर अमल हो।

-अच्‍छे पढ़े लिखे कर्मचारियों का योग्‍यता के आधार पर प्रमोशन हो।

ट्रैफिक पर पड़ा असर, गलियों में घुसे लोग

-उत्‍तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्‍यवस्‍था चरमरा गई।

-इसके चलते चारबाग की भीड़भाड़ वाली मुख्य सड़क पर जाम की नौबत आ गई।

-जाम से बचने के लिए लोग गलियों से होकर अपने अपने रास्तों की तलाश करते नजर आए।

आगे स्लाइड्स में देखिए अर्द्धनग्न प्रदर्शन के कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News