सपा पर बरसीं लाठियां: हाथरस मामले पर विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं में आक्रोश
समाजवादी पार्टी की छात्र सभा इकाई के समर्थकों ने हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हजरतगंज चैराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर हिरासत में ले लिया।
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप को लेकर विपक्षी दलों का चैतरफा हमला हो रहा है। इस घटना को लेकर जहां बसपा सुप्रीमों मायावती यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है तो वहीं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसी कड़ी में यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की छात्र सभा इकाई के समर्थकों ने हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हजरतगंज चैराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें:मॉडल हो गई अंधी: एक गलती ने कर डाला ऐसा, हर कोई देख कांप उठा
सपा कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने रोक दिया था
इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात की कोशिश की लेकिन उन्हे पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस पर सपा के ट्विटर हैंडल से एक वीडियों साझा करते हुए लिखा गया है कि हाथरस में हैवानियत के बाद मृत बेटी को न्याय देने की हर आवाज का दमन कर रही सत्ता के खिलाफ समाजवादियों का संघर्ष पूरे यूपी में जारी है। अघोषित बंदी कर सरकार सपाइयों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा। दंभी सत्ता से लड़ते हुए बेटी को न्याय दिलाने के लिए डटे रहेंगे समाजवादी।
यूपी के हाथरस में एक दलित लड़की से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया था
बता दे कि बीते शनिवार को यूपी के हाथरस में एक दलित लड़की से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमे हाथरस के चंदपा इलाके के गांव के रहने वाले चार युवकों ने गांव की ही दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। आरोप है कि गैंगरेप के बाद चारों युवकों ने मारपीट करते हुए पीड़िता की जीभ काट दी थी। यही नहीं गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की गई। इस दौरान हैवानों ने पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का बड़ा कदम: चीन को लुभाने में जुटा, जानें क्या है वजह
पीड़िता पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझते हुए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और अब उसकी मौत हो गई है। इसके बाद मंगलवार रात में पुलिस ने दलित लड़की के परिजनों के विरोध के बावजूद उनकी गैरमौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार जबरदस्ती कर दिया। दरिंदगी की शिकार हुई लड़की घटना के 09 दिन बाद जब होश में आई तो अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पहले से ही सवालों के घेरे में है।
मनीष श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।