जेवर में हत्या और सामूहिक दुष्कर्म केस के बाद रामपुर में देर रात बड़े पैमाने पर चला चैकिंग अभियान
जेवर में हाईवे पर हुई दरिंदगी से सबक लेते हुए रामपुर की पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। शुक्रवार रात लखनऊ दिल्ली और दिल्ली नैनीताल हाईवे को छावनी बना दिया गया।
रामपुर: जेवर में हाईवे पर हुई दरिंदगी से सबक लेते हुए रामपुर की पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। शुक्रवार की रात लखनऊ दिल्ली और दिल्ली नैनीताल हाईवे पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने हाईवे के अलावा तकरीबन सभी थानों के पास चैकिंग अभियान चलाया जिसकी कमान खुद सीओ रामपुर ने संभाली।
यह भी पढ़ें...जेवर गैंगरेप-हत्या कांड में नया मोड़, CMO ने कहा- प्राइमरी रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि
सीओ रामपुर ने पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार की रात दिल्ली लखनऊ और दिल्ली नैनीताल हाइवे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बस, दो पहिया, चार पहिया वाहन और ट्रक को रुकवाकर घंटों तक छानबीन की। चैकिंग के दौरान नीली बत्ती लगी कार को भी रुकवाकर छानबीन की गई। बड़े पैमाने पर हुई सघन चैकिंग से यात्री भी हलकान नजर आए।
यह भी पढ़ें...बुलंदशहर : जेवर गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस के प्रति भरोसा कायम करने की कोशिश
सीओ रामपुर ने बताया कि सघन चैकिंग अभियान तो होता रहता है, लेकिन जेबर की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ज्यादा चुस्ती और मुस्तैदी से चैकिंग अभियान चला रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को वक्त रहते रोका जा सके। इससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी कायम होगा।