VIDEO : CM के एक्शन प्लान को बागपत पुलिस का ठेंगा, विक्टिम की शिकायत को किया अनसुना

एक तरफ पूरे सूबे में सीएम योगी आदित्यनाथ महिलओं से होने वाली छेड़खानी को लेकर सख्त है और एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीम बनाकर अभियान छेड़े है। लेकिन जिला बागपत की पुलिस सीएम

Update:2017-03-25 14:06 IST

बागपत: एक तरफ पूरे सूबे में सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं से होने वाली छेड़खानी को लेकर सख्त हैं और एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर बदमशों पर शिकंजा कस रहे हैं । लेकिन बागपत जिले की पुलिस सीएम के इस एक्शन प्लान को ठेंगा दिखा रही है। जहां छेड़छाड़ की शिकार एक छात्रा और उसका परिवार चीख चीख कर मनचलों के नाम बता रहे हैं मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

ये भी पढ़ें ... लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने भाई और बाप को बेरहमी से पीटा, मौके पर हुई भाई की मौत

क्या है पूरा मामला ?

-बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में कुछ समय पहले मनचलों ने 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।

-जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसको डंडों से पीटा और जबरन उठाने की कोशिश भी की।

-उनकी वजह से छात्रा ने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी।

-परिजनों को इनसब का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

-विक्टिम और उसके परिजन चीख चीख कर आरोपियों का नाम बता रहे थे, लेकिन पुलिस है कि उनके कानों पर जू तक नही रेंग रही थी।

- उम्मीद की आस लेकर परिवार पुलिस के बड़े अधिकारी के पास एसपी ऑफिस गए तो कप्तान साहब शिकायत सुनने का टाइम न होने की बात कहकर निकल गए।

-घंटों तक पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पर खड़ा रहा लेकिन किसी ने कोई सुध नही ली।

विक्टिम ने दी आत्मदाह की चेतावनी

- पीड़ित छात्रा और उसके परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है।

-वहीँ छात्रा ने मनचलों पर जल्द कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

आगे की स्लाइड मे देखें वीडीओ ...

Full View

Similar News