पुलिस जीप ने मोटर साईकिल को मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत

पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। मोटर साईकिल चालक की मौके पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हैरानी की बात यह है कि जो पुलिस अस्पताल पहुंचाने आई थी वह पीड़ितों की मदद करने के बजाय घायलों को अस्पताल छोड़ कर गाड़ी लेकर भाग गए।

Update: 2017-01-09 15:09 GMT

कानपुर : पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। मोटर साईकिल चालक की मौके पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई ।

राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हैरानी की बात यह है कि जो पुलिस अस्पताल पहुंचाने आई थी वह पीड़ितों की मदद करने के बजाय घायलों को अस्पताल छोड़ कर गाड़ी लेकर भाग गए।

क्या था मामला?

-जाजमऊ डिफेंस कालोनी का मामला है।

-जाजमऊ डिफेंस कालोनी में रहने वाले फारूख एकबाल (60) वर्ष अपनी पत्नी उजफा लतीफ (55) वर्ष के साथ में अपनी दवा लेने मेडिकल कॉलेज जा रहे थे।

-तभी नवाबगंज पत्थर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार पुलिस की डायल 100 जीप ने फारूख की बाइक को टक्कर मार दी।

-जिससे फारूख ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

-वही साथ में बैठी पत्नी उजफा बुरी तरह घायल हो गई।

-यह देख क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेडबॉडी और घायल महिला को हैलेट अस्पताल भेजा।

-जहां घायल महिला की हालात गंभीर बनी हुई है।

क्या कहना हैं मृतक के भाई का?

-मृतक के भाई खुर्रम एकबाल ने कहा कि 'मेरे बड़े भाई को सांस की बीमारी थी।'

-इनका कहना था कि बड़े भाई दवाई लेने मेडिकल कॉलेज जा रहे थे।

-तभी नवाबगंज में एक तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे फारूख एकबाल की मौके पर ही मौत हो गई।

-एकबाल ने कहा कि उनके 4 बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़के अशजद सरोज (24) ,मोहम्मद हिलाल (22) ,फरजिन (17) और बेटी मुशाम (20) साल की है।

-मृतक के भाई ने बताया कि इनका चमड़े का कारोबार है।

Tags:    

Similar News