पंचायत चुनाव के लिए तैयार मथुरा पुलिस, मतदान केंद्रों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

मथुरा में चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हो गई हैं।

Reporter :  Nitin Gautam
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-28 17:28 IST

Mathura Administration (फोटो- सोशल मीडिया)

मथुरा: मथुरा में चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हो गई हैं। चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी (DM) नवनीत चहल और SSP गौरव ग्रोवर लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं। इस संबंध में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मतदान के लिए मथुरा जिले को 19 जोन व 119 सेक्टरों में बांटकर प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। हर जोन को एक अधिकारी तथा सेक्टर को अधीनस्थ स्तरीय अधिकारी संभालेंगे। संवेदनशील मतदान स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जाएगा। साथ ही एसएसपी ने साफ किया कि बैलेट बॉक्स, बेलेट पेपर और पोलिंग बूथ के नियमों को तोड़ने वाले पर सख्त कार्यवाई करते हुए NSA व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। 

जिला प्रशासन ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव में साढ़े पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए जिससे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।

उन्होंने बताया कि जनपद में 860 मतदान केंद्र व 2155 बूथों पर मतदान प्रातः सात बजे से सांय छह बजे तक होगा। इस मौके पर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के दिशानिर्देश का पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराने हैं।

पंचायत चुनाव में जिले के कुल 13 लाख 8 हजार 223 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 29 अप्रैल को 504 ग्राम प्रधान, 65 हजार 650 ग्राम पंचायत सदस्य, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 33 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई थी। परंतु करीब एक दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कोविड-19 हो जाने के कारण उनके स्थान पर नए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। जिले में 61 ग्राम पंचायतों को संवेदनशील श्रेणी रखा गया है।

डीएम ने बताया कि, जिले में 642 सामान्य मतदान केंद्र हैं। 68 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जिनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। जबकि राजस्थान व हरियाणा से जुड़े इलाकों में भी सीमाओं पर चेकिंग व सख्ती बरती जा रही है ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News