मिलावटी तेल के कारोबार का भंडाफोड़, नामी कंपनियों के ब्रांड से होती थी सप्लाई

गोदाम में भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड के स्टिकर, पाम ऑयल, खाली डिब्बे और तेल बनाने वाले केमिकल्स जब्त किए गए। जानकारों के मुताबिक ये केमिकल्स आंख और लिवर पर हमला करते हैं और इनसे ड्रॉप्सी से लेकर कैंसर तक की बीमारियां हो सकती हैं।

Update:2016-11-24 16:56 IST

गोरखपुर: पुलिस ने जानलेवा केमिकल से तैयार किये जा रहे नकली तेल और रिफाइंड के कारोबार का खुलासाके किया है। राजघाट पुलिस ने साहेबगंज मंडी में छापा मारकर एक गोदाम से सैकड़ों लीटर नकली खाद्य तेल बरामद किया है। ये तेल ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बनाया जा रहा था। पुलिस ने तेल बनाने के उपकरण, नकली रैपर, खाली डिब्बे और बोतलें बरामद की हैं।

ब्रांड के नाम पर काला धंधा

-कानपुर का मूल निवासी सुनील अग्रहरि निजामपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था और साहब गंज मंडी में तेल का कारोबार करता था।

-इसके खास ग्राहकों में विवाह और अन्य समारोह आयोजित करने वाले लोग शामिल होते थे।

-सुनील उन्हें फॉर्च्यून, कोल्हू बैल सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के तेल देता था।

-पुलिस के मुताबिक ये तेल खतरनाक केमिकल मिलाकर तैयार किया जाता था।

खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल

-एसपी सिटी, हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुनील अग्रहरि के गोदाम पर छापा मारा गया।

-पुलिस की सुचना पर फ़ूड विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी।

-गोदाम में भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड के स्टिकर, पाम ऑयल, खाली डिब्बे और तेल बनाने वाले केमिकल्स जब्त किए गए।

-जानकारों के मुताबिक ये केमिकल्स आंख और लिवर पर हमला करते हैं और इनसे ड्रॉप्सी से लेकर कैंसर तक की बीमारियां हो सकती हैं।

-नकली तेल बनाने वाला अभियुक्त फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News