बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी के अय्याश बाबा परमानंद की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। पुलिस बाबा पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है। इस अय्याश बाबा के खिलाफ अब तक एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है।
शुक्रवार को बाराबंकी पुलिस ने बाबा परमानंद को कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वकीलों के विरोध के बीच परमानंद को कोर्ट में पेश किया गया।
ये कहना है एसपी का ?
-बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि बाबा परमानंद के खिलाफ 15 दिन के भीतर तीन से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं।
-पहले से ही नौ केस दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी के कई मामले हैं।
-उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी।
कोर्ट से निकालने में पुलिस के छूटे पसीने
-बाबा परमानंद को शुक्रवार को बाराबंकी पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया।
-बाबा को कोर्ट लाने और ले जाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
-इस दौरान वकीलों ने जमकर हंगामा काटा। बाबा को लाने और ले जाने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था।
-बाबा को सकुशल वापस निकालने पर जहां पुलिस ने राहत की सांस ली वहीं वकीलों ने बाबा को भद्दी गालियां दी।
बीते दिनों आया था गिरफ्त में
-गौरतलब है कि पूजा-पाठ और संतान प्राप्ति की पूजा के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करने वाला यह बाबा अब सलाखों के पीछे है।
-बीते कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
-अपनी करतूतों का भांडा फूटने के बाद बाबा आश्रम छोड़कर फरार हो गया था।
पूजा के नाम पर महिलाओं से करता था रेप
-बाबा परमानंद पर भोली-भाली महिलाओं का यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने का आरोप है।
-इसका आश्रम बाराबंकी में है।
-वहां लोग इसे शक्ति बाबा के नाम से पूजते थे।
-इस बाबा पर पिछले 25 साल से महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है।
अश्लील वीडियो से खुला था राज
-पुलिस के मुताबिक पाखंडी बाबा महिलाओं का यौन शोषण कर उनका एमएमएस बनाता था।
-उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लेता था।
-एक दिन उसका कंप्यूटर खराब हो गया। उसे आश्रम से बाहर ठीक कराने भेजा गया।
-इंजीनियर ने जब कंप्यूटर में पड़े बाबा के अश्लील वीडियो देखे तो हैरान रह गया।
-उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।