VIDEO: योगी सरकार में पुलिसकर्मी बेलगाम, दिनदहाड़े बेखौफ होकर पीते है शराब
हापुड़/इटावा: प्रदेश में योगी सरकार आते ही प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव आ गया है। सीएम आदित्यनाथ योगी ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए है कि वह प्रदेश में सुशासन स्थापित करने में उनकी मदद करे और शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाए, लेकिन कुछ पुलिसवाले उनके इन निर्देशों कि धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे है। पुलिस की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें पुलिसकर्मी दिनदहाड़े शराब पीते हुए दिख रहे है।
-हापुड़ के तहसील चौपला के पास एक पुलिसकर्मी बेखौफ होकर शराब पी रहा था।
-जो Newstrack.com के कैमरे में कैद हो गया।
-जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा, और कैमरामैन से फोटो खीचने से मना करने लगा।
-इसी बीच पुलिसकर्मी मौके से गायब हो गया।
किसी ने छुपाया चेहरा तो कोई लगा भागने
-इटावा में दो पुलिसकर्मी जीप (यूपी 75 जी 0330) के अंदर शराब पी रहे थे, लेकिन जब वहां मीडिया का कैमरा पहुंचा तो दोनों पुलिस कर्मी भागने लगे।
-सवाल पूछे जाने पर किसी ने छुपाया चेहरा तो कोई लगा भागने।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...