सिद्धि हेट्स शिवा: पूरे लखनऊ में लगे मिले पोस्टर्स, वेलेंटाइन वीक में हुई यह घटना
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर 'सिद्धि हेट्स शिवा' के नाम से पोस्टर्स लगे हुए मिले। जिसे देखकर शहरवासी भौचक्का रह गए और इसके पीछे के कारण को लेकर जिज्ञासु बन गए।;
लखनऊ: शहर-ए-अदब लखनऊ में इस वैलेंटाइन (Valentine) वीक के माहौल में कुछ ऐसे पोस्टर्स दिखे, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। राजधानी के नुक्कड़ों, कूचों, मोहल्लों और घरों में भी चर्चा का मुद्दा सिर्फ और सिर्फ वह पोस्टर्स ही हैं। इन पोस्टर्स को शहर के पॉश इलाके गोमती नगर में ज्यादातर जगहों पर देखा गया था। इन पोस्टर्स में लिखा था, 'सिद्धि हेट्स शिवा'। इस बात को पढ़कर आम जनमानस अपनी-अपनी समझ से तरह-तरह के अंदाज़ा लगाने में जुटे थे।
क्या है पूरा मामला?
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर 'सिद्धि हेट्स शिवा' के नाम से पोस्टर्स लगे हुए मिले। जिसे देखकर शहरवासी भौचक्का रह गए और इसके पीछे के कारण को लेकर जिज्ञासु बन गए। शहरवासियों में इस बात की सुगबुगाहट भी चंद घण्टों में ही दौड़ गयी कि इस पोस्टर्स को लगाने के पीछे वजह क्या है?
यह भी पढ़ें... अम्बेडकर नगर: फीस वृद्धि का विरोध, स्कूल में ही धरने पर बैठे विद्यार्थी परिषद
सोशल मीडिया पर हो रही हैं चर्चाएं
इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी सरगर्मी बढ़ गयी है। जनता के मन में इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि इसके पीछे का कारण क्या है। वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर मज़ाक भी शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने तो इसको लेकर ट्विटर पर पोस्ट करना भी नहीं शुरू कर दिया है।
पोस्टर्स के पीछे की सच्चाई
आपको बता दें कि शहर के गोमतीनगर इलाके में जिन पोस्टर्स को लेकर चर्चाएं चरम पर हैं, उन पोस्टर्स को एक प्रमोशन के तौर पर लगाया गया है। दरअसल, यह पूरा पब्लिसिटी स्टंट था, जिसे कलर्स टीवी के शो 'बावरा दिल' को लेकर किया गया था, जो आने वाले कुछ महीनों में कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसी शो के लीड करेक्टर में आप सिद्धी और शिव को देख सकेंगे। इसको करने के पीछे की वजह लखनऊ का पर्यटन क्षेत्र में अच्छी पकड़ होना है, क्योंकि यहां पर बाहरी लोगों का आना-जाना ज्यादातर लगा रहता है।
रिपोर्ट-: शाश्वत मिश्रा
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।