Meerut News: जिलाधिकारी की अगुवाई में गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी
Meerut News: प्रभात फेरी गांधी आश्रम से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक तक निकाली गई।;
गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज क्रांति दिवस के अवसर पर सुबह से लेकर सायंकाल तक क्रमबद्ध तरीके विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अगुवाई में मेरठ की क्रांति धरा से राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले राष्ट्र नायक अमर सपूतो को नमन करते हुए स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा प्रातः प्रभात फेरी गांधी आश्रम से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक तक निकाली गई व अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति सहित अन्य क्रांतिकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया।
'शहीद स्मारक जैसी राष्ट्रीय धरोहरों को संजो कर रखना है'
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि शहीद स्मारक जैसी राष्ट्रीय धरोहरों को संजो कर रखना है तथा अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों को वह इनके बारे में जान सकें सतत रूप से उनको इनके इसके बारे में बताते रहना है। यही हमारे देश के अमर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदानों को जीवंत रखेगा तथा राष्ट्रप्रेम के प्रति हमारी भावी पीढ़ी को जागृत करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद मेरठ के अंतर्गत राष्ट्रीय धरोहर के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया गया है। आने वाले समय में अभी निरंतर यह विकास यात्रा जारी रहेगी तथा जिला प्रशासन कृत संकल्पित होकर राष्ट्रीय धरोहर के विकास एवं संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करेगा।
'सभी का दायित्व है उनके बलिदानों को व्यर्थ न जाने दें'
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि ऐसे अमर शूरवीर जो अपनीअमिट कहानी स्वयं लिख कर गए , देश की आन बान शान, एकता और बंधुत्व के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ,ऐसे अमर शहीद राष्ट्र नायकों को मेरठ सहित संपूर्ण कृतज्ञ राष्ट्र नमन कर रहा है। हम सब राष्ट्र वासियों का यह दायित्व है कि अनंत बलिदानों से प्राप्त हुई आजादी को व्यर्थ न जाने दें
अपने जनपद को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए हमेशा पूरी तत्परता से लगे रहे आपस में व्यर्थ के मतभेदों को भूल कर हम राष्ट्र की उन्नति के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर अपने दायित्वो का निवर्हन करे ऐसी हमें शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर एडीएम सिटी दिवाकर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अजय भट्ट एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।