PMSBY योजना मेँ UP पहले स्थान पर, 1.95 करोड़ लोगों का अब तक हो चुका है रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) में उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। इसके अन्तर्गत 18 से 70 वर्ष की उम्र वाले बैंक खाता धारकों को वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये में 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का कवरेज उपलब्ध होगा जो विकलांगता की स्थिति में भी उपलब्ध है।

Update:2019-07-24 21:29 IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) में उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। इसके अन्तर्गत 18 से 70 वर्ष की उम्र वाले बैंक खाता धारकों को वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये में 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का कवरेज उपलब्ध होगा जो विकलांगता की स्थिति में भी उपलब्ध है। योजनान्तर्गत 31 मार्च, 2019 तक 1.95 करोड़ लोगों को पंजीकृत किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें.....नोएडा: वाणिज्यिक भूखंड की सर्किल दरों में की गई 21 फीसद की कमी

संस्थागत वित्त विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है। इसके अन्तर्गत 18 से 50 वर्ष की उम्र वाले बैंक खाता धारकों को दो लाख रुपये का जीवन बीमा वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत 31 मार्च, 2019 तक 50.45 लाख लोग पंजीकृत किये गये हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश में जनवरी, 2018 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसकी पात्रता के लिए आवेदक की आयु 18-50 वर्ष के मध्य रखी गयी है। आवेदक बीपीएल, मार्जिनल एवं बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए।

यह भी पढ़ें.....जानिए क्यों बार काउंसिल ने दी विधानसभा घेराव की धमकी?

जीवन बीमा आवरण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत प्रति सदस्य वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये (राज्य सरकार का अंश 6 रुपये) का भुगतान करने पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा आवरण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत (इस प्रकार एक सदस्य को दोनों योजनाओं में चार लाख रुपये का बीमा आवरण) प्राप्त कराया जाता है।

यह भी पढ़ें.....कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में गरमाई सियासत, अब बीजेपी को लगा बड़ा झटका

अब तक कुल 30.97 लाख सदस्य बीमित हो चुके हैं

वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.93 लाख सदस्यों को, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 25.04 लाख सदस्यों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनान्तर्गत बीमित कराया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 30.97 लाख सदस्य बीमित हो चुके हैं।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिये प्राविधानित धनराशि 122.77 करोड़ रुपये के सापेक्ष 51.11 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करायी गयी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये प्राविधानित धनराशि 4.75 करोड़ रुपये के सापेक्ष 1.86 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था को दी गयी।

Tags:    

Similar News