Pratapgarah News: आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित 30 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्त पत्र

Pratapgarh News: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अफीम कोठी के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

Update:2023-07-26 20:13 IST

Pratapgarh News: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अफीम कोठी के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित 30 अभ्यर्थियों को विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर ने चयनित 30 अभ्यर्थियों को बधाई दी एवं कहा कि बच्चो की देख-रेख एवं पालन पोषण हेतु शासन द्वारा आप सभी को जो दायित्व सौपा गया है उसका शत् प्रतिशत निर्वहन करें और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत बच्चों को कुपोषण से दूर रखे जिससे बच्चे स्वस्थ्य एवं निरोग रहे और देश का नाम रोशन करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी और कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पद के दायित्व का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि मुख्य सेविकायें महिलाओं की भावनाओं को समझ सकती है, गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को कैसे स्वस्थ्य रखा जा सकता है इसकी बखूबी जानकारी मुख्य सेविकाओं को होती है। उन्होने कहा कि मुख्य सेविकायें अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को समस्त सुविधायें मुहैया करायें, बच्चों का समय-समय पर वजन करायें और जो भी बच्चे कुपोषित हो उनकी देखरेख हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि मुख्य सेविकायें सेवा भाव से कार्य करें तो बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी और बच्चे स्वस्थ्य रहेगें। नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इन अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान जिन 30 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया उनमें मधु शुक्ला, ऊषा सिंह, पुष्पा, मिथलेश यादव, किरन पाण्डेय, ऊषा शुक्ला, कुसुम तिवारी, कुसुम देवी, मिथलेश कुमारी, गीता शुक्ला, कनकलता, उमा त्रिपाठी, सुधा देवी, सुधा त्रिपाठी, सुशीला यादव, सत्यभामा सिंह, मंजू देवी, सुशीला देवी, सावित्री देवी, सीता देवी, निर्मला यादव, उर्मिला रानी, सीता मौर्या, कुसुम देवी, कमलेश कुमारी, सुमित्रा देवी, रेखा पटेल, पूनम जायसवाल, कमला देवी एवं उर्मिला यादव के नाम सम्मिलित है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य ने आये हुये अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकायें सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News