Pratapgarh News: नवनियुक्त जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल का प्रतापगढ़ की सीमा से लेकर टेऊगा तक जगह-जगह भव्य स्वागत
Pratapgarh News: जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नव नियुक्त जिला प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि वोटर चेतना महाअभियान आखिरी दौर है,सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं फॉर्म 6 जमा कर दें, जिससे नए नाम बढ़ जाए।
Pratapgarh News: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल के प्रथम आगमन पर भाजपाइयों ने भाजपा अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतापगढ़ की सीमा से लेकर टेऊगा तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत जिला प्रभारी भाजपा कार्यालय पर आयोजित वोटर चेतना महाअभियान जिला कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला की शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नव नियुक्त जिला प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि वोटर चेतना महाअभियान आखिरी दौर है,सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं फॉर्म 6 जमा कर दें, जिससे नए नाम बढ़ जाए। श्रीवास्तव ने कहा कि फॉर्म 7 को भर कर जो भी संशोधन है । उसको पूर्ण कर लीजिए और जो फर्जी नाम मतदाता सूची में है उनका भी फॉर्म 8 जमा करके नाम कटवा दीजिए। जिला अध्यक्ष ने बताया कि काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश गौतम ने आगामी 26 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर संपन्न करवाने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नवनियुक्त जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग देने एवं संगठन के सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारियों की वोटर चेतना महाअभियान के निमित्त जिम्मेदारी तय की। लोकसभा चुनाव के निमित्त सभी कार्यकर्ताओं से हर बूथ को मजबूत करने का आवाहन किया।कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री राम जी मिश्र ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष के के सिंह, राजा अनिल प्रताप सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवप्रकाश मिश्रा सेनानी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या,प्रांशु ओझा, प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ल, जिला महामंत्री राजेश सिंह, पवन गौतम, सतीश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक सरोज, आशीष श्रीवास्तव, पवन सिंह, राजेश मिश्र राजन, सरोज त्रिपाठी, जिला मंत्री अनुराग मिश्र,अजय वर्मा,राम आसरे पाल, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, देवेश त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री अशोक मिश्र,अंकित तिवारी, अभय सिंह, संदीप पांडे, प्रतिभा सिंह, पंकज मिश्र,अंशुमान सिंह, विजय मिश्र आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।