Prayagraj News: प्रयागराज में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया रक्तदान
Prayagraj News Today: राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सीनेट हाल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल एक 71 स्वयं सेवकों शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए नामांकन किया।
Prayagraj News Today: शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और उससे हो रही जीवन की क्षति और प्लेटलेट्स की मांग को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की पहल की। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सीनेट हाल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल एक 71 स्वयं सेवकों शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए नामांकन किया। जिनमें 41 लोग रक्तदान के लिए योग्य पाए गए और उन्होंने रक्तदान किया।
रक्तदान में शामिल हुए इतने रक्तदाता
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ प्रमोद कटारा के रक्तदान से हुआ हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन से सहायक कुलसचिव आशीष पाण्डेय एवं विधि अधिकारी पीयूष मिश्र ने रक्तदान किया। डॉ.राजू पारघी एवं डॉ.सतीश प्रजापति ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाले इन 71 रक्तदाताओं में कला संकाय, विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय एवं विधि संकाय से स्वैच्छिक रक्तदाता शामिल थे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलसचिव प्रो.नरेंद्र शुक्ल, डीन विज्ञान संकाय प्रो.शेखर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राजेश कुमार गर्ग एवं डॉ.नीतू मिश्रा भी मौजूद थी।
इस अवसर पर इस सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्वल्पाहार का वितरण भी किया गया है। स्वल्पाहार का वितरण बेली हास्पिटल एवं HDFC बैंक के सहयोग से हुआ। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
प्रमाण पत्र देने एवं उत्साहवर्धन के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं आचार्यगण उपस्थित रहे। प्रो.मनमोहन कृष्ण, प्रो.हरिशंकर उपाध्याय, प्रो.पंकज कुमार, प्रो.हर्ष कुमार, प्रो.धनंजय यादव, प्रो. राकेश सिंह (वित्त अधिकारी) प्रो.एस आई रिज़वी आदि लोग मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने मेडिकल टीम को किया सम्मानित
रक्तदान में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मेडिकल टीम में डॉ.संजू शुक्ला, अजय मिश्र, पंकज कुमार, लवलेश चंद्र शुक्ल, भूपेंद्र पाण्डेय, उपासना सुधाकर, सीता देवी, अमन कुमार, सुशील कुमार, अभिनव कुमार, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह और रजत कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मध्य जिलाधिकारी संजय खत्री भी शिविर आकर स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया और मेडिकल टीम को सम्मानित भी किया।