Akhilesh Yadav Mahaprasad: अडानी और इस्कॉन के किचन में अखिलेश यादव ने बनाया महाप्रसाद

Akhilesh Yadav Mahaprasad: अडानी और इस्कॉन के महाप्रसाद शिविर में अखिलेश यादव के महाप्रसाद बनाने की खबर अब तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि महाकुम्भ की आलोचना को लेकर अखिलेश काफी चर्चा में रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-27 11:00 IST

Akhilesh yadav Mahaprasad   (photo: social media )

Akhilesh yadav Mahaprasad: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी। पूजा-अर्चना के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ के इस्कॉन शिविर भी गए थे। यहां अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अदानी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण किया और महाप्रसाद बनाने में सहयोग किया।

अडानी और इस्कॉन के महाप्रसाद शिविर में अखिलेश यादव के महाप्रसाद बनाने की खबर अब तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि महाकुम्भ की आलोचना को लेकर अखिलेश काफी चर्चा में रहे हैं। खास बात यह है कि अखिलेश ने महाप्रसाद बनाने की तस्वीर को खुद अपने एक्स प्लेटफार्म से पोस्ट किया है। 

इस्कॉन के किचन में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया और सेवा में भाग लिया साथ ही खुद भी प्रसाद ग्रहण किया।

महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालु अदानी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक महाकुम्भ में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव कानपुर के इस्कान मंदिर के गंगोली शिवाला मार्ग स्थित कैम्प पहुंचे और श्रीश्री जगन्नाथ बलदेव, सुभद्रा जी के दर्शन करके आरती उतारी। अखिलेश ने रसोई में सब्जी बनाने में सहयोग किया। आपको बता दें कि इस कैम्प में अरबपति उद्योगपति मेधा कृष्णा रेड्डी , अडानी समूह के गौतम अडानी भी आ चुके हैं। इस्कान मंदिर की ओर से रोजाना एक लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News