Fire in Prayagraj: रुद्राक्ष टावर में लगी आग, 3 फ्लोर चपेट में, लाखों का सामान जलकर राख

Fire in Prayagraj: प्रयागराज के रुद्राक्ष टावर में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग के 3 फ्लोर में आग फैल गई। लाखों का सामान जलकर राख।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-24 15:20 IST

Fire in Prayagraj: प्रयागराज के सिविल लाइंस में बने रुद्राक्ष टावर में आज यानी बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि टावर में संचालित हो रहे संस्कृति आईएएस कोचिंग और डोमिनोज पिज्जा की दुकान के लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। अचानक लगी इस आग से छात्रों और कमचारियों में अफरातफरी का माहौल हो गया। बता दें, फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुट गई।

डोमिनोज के किचन में लगी आग

जानकारी के अनुसार, रुद्राक्ष टावर के डोमिनोज पिज्जा के किचन में लग गई। आग इतनी भयावह थी कि बिल्डिंग की तीन मंजिल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। टावर में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड के छह टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस घटना में हुए पूरे नुकसान का अभी सही-सही आंकलन नहीं हो सका है।

Tags:    

Similar News