BBAU Convocation 2023: बीबीएयू के 10वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, छात्रों को देंगी मेडल

BBAU Convocation 2023: दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि होंगी। समारोह विवि के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में सुबह 10:30 बजे से आयोजित होगा।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2023-02-12 20:56 IST

File Photo of President Draupadi Murmu will attend the 10th BBAU Convocation 2023 in lucknow (Pic: Social Media)

BBAU Convocation 2023: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ अपना 10वां दीक्षांत समारोह कल यानी 13 फरवरी 2023 को मनाएगा। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह विवि के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में सुबह 10:30 बजे से आयोजित होगा।

इतने चरणों मे संपन्न होगा दीक्षांत समारोह

आज दीक्षांत समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई जिसमें सबसे पहले अतिथियों, शिक्षकों, बोर्ड मेंबर्स ने शोभा यात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा अपने निर्धारित क्रम में निकली और सभागार में प्रवेश की। इस वर्ष दो सत्र 2021 और 2022 के मेधावियों को उपाधि दी जाएगी। दीक्षांत समारोह तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम सत्र प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र प्रातः 11:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। जबकि तीसरा सत्र दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।


10 छात्रों को राष्ट्रपति देंगी मेडल

माननीया राष्ट्रपति मंच से कुल 10 मेधावियों को पदक प्रदान करेंगी। पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों में दो लोगों को आर0 डी0 सोनकर अवार्ड दिए जाएंगे। वर्ष 2021 के लिए परास्नातक के पॉलिटिकल साइंस के विद्यार्थी दिलीप वर्मा और सत्र 2022 के लिए एम0 ए0 हिस्ट्री के अमरदीप कुमार बादल को आर0 डी0 सोनकर पुरस्कार दिया जाएगा। सत्र 2021 के स्नातक के दो टॉपर्स- बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की आराध्या श्रीवास्तव (ओपन कैटेगरी) और बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की रिया गौतम को आरक्षित श्रेणी में गोल्ड मेडल दिया जाएगा। सत्र 2022 में स्नातक के दो टॉपर्स - बी0 वॉक, फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डेनिंग के आर्य अरुण कुमार को ओपन कैटेगरी तथा बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के सुरजीत कुमार को आरक्षित श्रेणी में मेडल दिया जाएगा। सत्र 2021 के पीजी के दो टॉपर्स एमएससी साइबर सिक्योरिटी से संजय एम0 तरडे को ओपन कैटेगरी और एमएससी (एग्रीकल्चर) हॉर्टिकल्चर की सोनम मीणा को आरक्षित श्रेणी में मेडल दिया जाएगा। वर्ष 2022 के दो पीजी टॉपर्स में एमएससी (एग्रीकल्चर) हॉर्टिकल्चर की शैली को ओपन कैटेगरी और एमएससी (एग्रीकल्चर) हॉर्टिकल्चर की कुमारी दीक्षा संघ मित्रा को आरक्षित श्रेणी में मेडल दिया जाएगा।


Complete List of gold medalists Link 

दूसरे सत्र में इन छात्रों को मिलेगा मेडल

बीबीएयू के 10वें दीक्षांत समारोह में 17 अध्ययन विद्यापीठों से 38 विभागों के कुल 3808 स्नातक, परास्नातक, एमफिल, पीएचडी, पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जा रही है। सत्र 2021 में कुल 123 गोल्ड मेडल दिए जा रहे हैं जिसमें स्नातक के 31, परास्नातक के 85, एमफिल के 04 और इंटेग्रेटेड कोर्स के 3 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। सत्र 2022 में कुल 130 गोल्ड मेडल दिए जाएगें, जिसमें यूजी के 32, पीजी के 84, एमफिल के 12 और इंटीग्रेटेड कोर्स के 2 मेधावियों को मेडल दिया जाएगा। इन सभी मेधावियों को समारोह के दूसरे सत्र में मेडल मिलेगा।


इस दीक्षांत में सत्र 2021 एवं सत्र 2022 के कुल 3808 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी जिसमें स्नातक के 1265, परास्नातक के 2085, पीएचडी के 129, एमफिल के 28, इंटेग्रेटेड कोर्स के 46, सर्टिफिकेट कोर्स के 24, डिप्लोमा कोर्स के 153 एवं पीजी डिप्लोमा के 78 विद्यार्थी शामिल हैं।

  • सत्र 2021 में 6 मेधावियों को 2 गोल्ड मेडल मिलेंगे।
  • सत्र 2022 में 10 मेधावियों को 2 गोल्ड मेडल मिलेंगे।
  • इस वर्ष गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा है। कुल 100 छात्रों और 153 छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा।
  • समारोह में कुल 2204 छात्रों और 1604 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जा रही है।

पहले और दूसरे सत्र में केवल गोल्ड मेडलिस्ट और पीएच.डी. पुरस्कार विजेताओं को दीक्षांत समारोह हॉल के अंदर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। अन्य छात्रों को तीसरे सत्र में ही प्रवेश की अनुमति होगी। जिसमें स्कूल स्तर पर डिग्री प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर

समारोह के दौरान माननीया राष्ट्रपति महोदया विवि के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगी। 3500 वर्ग मीटर में बने इस सेंटर में 2 फ्लोर हैं। ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया के साथ एक बड़ा हॉल है। पहले फ्लोर पर 2 बड़े हॉल और 2 कमरे हैं। दूसरे फ्लोर पर भी दो बड़े हॉल और 2 कमरे हैं। यह सेंटर विद्यार्थियों को इनडोर गेम्स, जिम और कैफेटेरिया की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

प्रवेश एवं पार्किंग

विवि के गेट नंबर 01 से केवल वीवीआईपी प्रवेश होगा और इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था अटल बिहारी बाजपेयी सभागार के पास बने पार्किंग में की गई है। गेट नंबर 02 से वीआईपी प्रवेश और मीडिया के लिए प्रवेश होगा। इस गेट से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा- पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ के पार्किंग स्थल पर, गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय पर एवं आरक्षित पार्किंग पुराने प्रशासनिक भवन के पास बने पार्किंग स्थल पर उपलब्ध होगी। विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 02 तथा 03 से होगा। इनके लिए विधि अध्ययन विद्यापीठ के सामने के ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Tags:    

Similar News