रामनाथ कोविंद आज चित्रकूट में, यहां आने वाले वो दूसरे राष्ट्रपति

Update:2018-01-08 10:10 IST
रामनाथ कोविंद आज चित्रकूट में, यहां आने वाले वो दूसरे राष्ट्रपति

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (08 जनवरी) चित्रकूट आ रहे हैं। राष्ट्रपति यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से पहले इलाहाबाद आएंगे, फिर हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। इलाहाबाद में राष्ट्रपति कोविंद की अगुवानी राज्यपाल राम नाईक करेंगे। राज्यपाल रविवार शाम ही इलाहाबाद पहुंच चुके हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट आ रहे हैं। वो यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विवि के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनका दीनदयाल शोध संस्थान भी जाने का कार्यक्रम है।

चित्रकूट की यात्रा करने वाले दूसरे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति यहां नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। चित्रकूट की यात्रा करने वाले कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यहां आए थे।

कई गणमान्य लोग होंगे शामिल

राष्ट्रपति कोविंद का यहां करीब चार घंटे प्रवास का कार्यक्रम है। विवि. के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मध्य प्रदेश के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा आदि शामिल होंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

Tags:    

Similar News