बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की राजा बुंदेला की कोशिश जारी, सरकार पर जताया भरोसा
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने शनिवार (8 अप्रैल ) को राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अभी तक की सरकारों ने छोटे राज्यों के
लखनऊ: बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने शनिवार (8 अप्रैल ) को राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अभी तक की सरकारों ने छोटे राज्यों के बारे में सोचना बंद कर दिया था । हालाँकि हमने इसकी आवाज़ बुलंद रखी और केंद्र में अपनी आवाज उठाते रहेे। ये कांफ्रेंस बुंदेला ने नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट्स की तरफ से की। उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन का दौर चल रहा है।
-'केंद्र में और राज्य में बीजेपी की सरकार है। हम अपनी बात इनसे रखना चाहते हैं कि आपकी छोटे राज्यों को लेकर क्या नीति है।'
-उन्होंने कहा कि- हमे इस सरकार पर पूरा विश्वास है कि हमारी बुंदेलखंड सहित अलग राज्य बनाने की मांग पर काम होगा।विदर्भ को भी बनाया जाए अलग राज्य
-जब बड़े राज्य की बात होती है तो उसके कुछ हिस्से ऐसे रह जाते हैं जहाँ विकास दीखता नही है।