PM के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में मोबाइल पर लगे रहे अधिकारी

इस बात से साफ हो गया है कि अधिकारी प्रधानमंत्री के योजनाओं को लेकर कितने गंभीर है, अब देखने वाली बात होगी कि अब ऐसे अधिकरियों पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं,

Update:2019-02-25 11:47 IST

इटावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे प्रसारण कार्यक्रम " किसान सम्मान योजना" में ज़िले के आलाधिकारी डीएम, एडीएम और मुख्य विकास अधिकारी लाइव प्रसारण के समय मोबाइल पर व्यस्त नज़र आ रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने आज सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश दिए थे कि आज पी एम मोदी के किसान सम्मान योजना का सीधा प्रसारण किसानों को बुला कर दिखाया जाए उसी के तहत इटावा विकास भवन में यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया था।

ये भी पढ़ें— यूपी कॉलेज में छात्र की गोली मारकर हत्या, कैंपस में तनाव

यूपी के इटावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे प्रसारण किसान सम्मान योजना का कार्यक्रम जिले के विकास भवन के हॉल में किया जा रहा था जहां पर जिले भर के सेकड़ो किसान जिसमे से इटावा जिले 2434317 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है,विधायक, डीएम सीडीओ से लेकर आलाधिकारी मौजूद थे। लेकिन यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि इतनी महत्त्वपूर्ण योजना के लिए अधिकारी कितने जिम्मेदार है ये तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें— #Me Too: एमजे अकबर मानहानि केस में पत्रकार प्रिया रमानी को मिली जमानत

जहां नीचे किसान कुर्सियों पर बैठकर आने देश के प्रधानमंत्री को सुन व देख रहे हैं वहीं मंच पर सदर विधायक,सांसद प्रतिनिधि के अलावा डीएम सीडीओ से जिले के अधिकरी बैठे रहे लेकिन जिले के महत्त्वपूर्ण अधिकारी डीएम,एडीएम,सीडीओ अपने अपने मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त नजर आ रहे है|

इस बात से साफ हो गया है कि अधिकारी प्रधानमंत्री के योजनाओं को लेकर कितने गंभीर है, अब देखने वाली बात होगी कि अब ऐसे अधिकरियों पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं?

ये भी पढ़ें— तीनों सेना के अध्यक्षों के साथ रक्षा मंत्री की अहम बैठक आज

Tags:    

Similar News