कैदी ने की खुदकुशी की कोशिश, जेल में पैसों की वसूली और मारपीट का लगाया आरोप
जिला जेल में उत्पीड़न और पैसे की वसूली का आरोप नया नहीं है। इससे पहले भी कई कैदी यह आरोप लगा चुके हैं। दिसंबर के इसी महीने में उत्पीड़न और वसूली से तंग आकर कैदी द्वारा आत्महत्या के प्रयास का यह दूसरा मामला है।
रायबरेली: दीवानी कचहरी के लॉकअप में एक कैदी ने अपना गला काट कर खुदकुशी की कोशिश की। कैदी के इस प्रयास से कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने कैदी को पहले कोतवाली पंहुचाया जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले इसी महीने एक और कैदी इसी तरह का प्रयास कर चुका है।
खुदकुशी की कोशिश
-रायबरेली दीवानी कचहरी के लॉकअप में बंद चांदबाबू नाम के कैदी ने अपना गला काट लिया।
-कैदी का आरोप है कि डिस्ट्रिक्ट जेल में कैदियों का उत्पीडन किया जाता है।
-कैदी ने यह भी आरोप लगाया कि जेल में केदियों से पैसे की डिमांड की जाती है।
-चांद बाबू ने बताया कि वह बीते दो वर्षो से एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है।
जेल में होती है वसूली
-आत्महत्या का प्रयास करने वाले कैदी ने कहा कि जेल में अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती है।
-उसने सीधे आरोप लगायाकि डिप्टी जेलर और उनके मातहत नंबरदार पैसे की वसूली करते हैं। पैसा न देने पर पीटा जाता है।
-कैदी ने कहा कि इस वसूली और पिटाई से तंग आकर ही उसने खुदकुशी की कोशिश की।
-जिला जेल में उत्पीड़न और पैसे की वसूली का आरोप नया नहीं है। इससे पहले भी कई कैदी यह आरोप लगा चुके हैं।
-दिसंबर के इसी महीने में उत्पीड़न और वसूली से तंग आकर कैदी द्वारा आत्महत्या के प्रयास का यह दूसरा मामला है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...