हरदोई में विधायकों और सांसद ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हरदोई के शहीद कर्नल हर्ष उदयवीर सिंह पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प के साथ पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।;
हरदोई : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हरदोई के शहीद कर्नल हर्ष उदयवीर सिंह पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प के साथ पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी देखें :एसोसिएट प्रोफेसरों को 7 वे वेतन आयोग का न्यूनतम वेतनमान देने का निर्देश
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सौरव मिश्रा नीरज ने कहा आज पूरा देश दुख के साथ क्रोध में है जिस तरह का कायरता पूर्ण हमला पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों द्वारा हमारे सुरक्षाबलों पर किया गया वह अति निंदनीय है। चूंकि भारत ने हर युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई अतः पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से परोक्ष छद्म युद्ध कर रहा है परंतु जैसा प्रधानमंत्री ने कहा इस बार बड़ी गलती कर चुका है और उसको बहुत बड़ी कीमत भी अदा करनी पड़ेगी। देश को प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है पूरा देश सेनाओं के पराक्रम एवं सरकार के दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा जवानों को श्रद्धांजलि के साथ एक और प्रण लेकर हमें जाना है हमारे लिए नेशन फर्स्ट के साथ ही सोल्जर फर्स्ट नीति भी सर्वोपरि रहे।
ये भी देखें : गोरखपुर में पीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज, योगी ने लिया जायजा
सदर सांसद अंशुल वर्मा ने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा देश जवानों के परिवारी जनों के साथ खड़ा है। मोदी जी ने सेनाओं को पूरी छूट दी है हमें अपने सेनाओं पर पूरा भरोसा है।सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा अब पानी सर के ऊपर चला गया है और पाकिस्तान भूल गया है जैसे उड़ी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर मोदी जी ने पाकिस्तान को तमाचा जड़ा था इस बार उसको इतनी बड़ी सजा मिलेगी जिसे पाकिस्तान की पीढ़ियां याद रखेंगी।
शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने कहा पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा जो घृणित कृत्य किया गया है, का माकूल जवाब देने के साथ ही कश्मीर में बैठे गद्दार अलगाववादियों को सबक सिखाना भी आवश्यक है।सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा आज देश का प्रत्येक नागरिक हमारी सरकार से बदले की मांग कर रहा है। हमारी सेनाएं बदला लेने में पूर्ण रूप से सक्षम भी हैं और ले भी लेंगे। परंतु देश में मौजूद अन्य देश विरोधी ताकतों, तथाकथित बुद्धिजीवियों, टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसों को भी चिन्हित कर सजा देना आवश्यक है।