Basti Crime News: यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध असलहा के साथ पकड़े छह ईनामी अपराधी
यूपी पुलिस ने छापेमारी करते हुए छह अवैध गन सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इस पूरे घटना के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है।
Basti Crime News: यूपी में अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है, यूपी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर के अवैध सामान बनाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। ये काम एक दिन नहीं पुलिस के द्वारा रुटीन के तौर पर किया जा रहा है। पुलिस अभी तक चंद दिनों में सैकड़ो लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे भेज चुकी है। ठीक इसी तरह बस्ती की घटना है जहां आज पुलिस ने छापा मार कर छह असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
असलहा तस्कर विशेषरगंज हरैया मार्ग एनएच 28 से गिरफ्तार किया
आपको बता दें की ऑपरेशन तमंचा के तहत जिले की पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने छह असलहा तस्कारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बुधवार पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि छह अंतर्जपदीय असलहा तस्कर विशेषरगंज हरैया मार्ग एनएच 28 से लगभग 250 मीटर बेलाडे शुक्ल में मौजूद हैं।
निशानदेही पर पुलिस टीम ने छह असलहा तस्कर जिसमें अखिलेश शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी महदेवा थाना पैकवलिया जनपद बस्ती, राजन तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी नथउपुर थाना हरैया, राहुल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी भैरोपुर थाना पैकवलिया, राजू पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी सकरदहा टोला मटिहनिया थाना हर्रैया, विनय भाष्कर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी एकडंगी थाना हर्रैया, विशाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मुरादीपुर थाना हर्रैया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गैंग का लीडर 20 वर्षीय विशाल सिंह व 24 वर्षीय राजन तिवारी है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इन सभी का एक संगठित गिरोह हैं जो आस पास के जनपदों में लोगों को अवैध असलहा व कारतूस का विक्रय करते हैं, जो धन प्राप्त होता उससे अपना भरण पोषण करते है। सर्च आपरेशन के दौरान एसएचओ हर्रैया विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव, उप निरीक्षक विकास कुमार यादव, कन्हैया पांडेय, मनोज रोज, मनींद्र प्रताप चंद, रवि प्रताप सिंह, रामेश्वर पांडेय, श्रवण कुमार राव, शैलेश यादव, अभिषेक यादव, जर्नादन प्रजापति, हिंदे आजाद शामिल रहे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाट टीम और थाना अध्यक्ष हरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। असलहा तस्कर द्वारा बाहर से असलाह लाकर बस्ती जनपद में बेचते थे। पुलिस ने अवैध 11 असलाह के साथ-साथ उनके पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आईजी जोन के निर्देशानुसार पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है