Basti News: सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के परिवार के छह शास्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाने से सपा द्वारा जिला प्रशासन और जिला अधिकारी बस्ती पर गंभीर आरोप लगाया है।;
Basti News: पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के परिवार के छह शास्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाने से सपा द्वारा जिला प्रशासन और जिला अधिकारी बस्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। आज जिला अधिकारी बस्ती के खिलाफ विकास भवन बस्ती से लेकर मंडलायुक्त बस्ती मंडल के कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया, और मंडलायक्त को ज्ञापन दिया गया। सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने आरोप लगाया कि जिला अधिकारी बस्ती सत्ता के दबाव के चलते पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है, जबकि मंत्री जी के खिलाफ कोविड-19 का का मुकदमा प्रमुख के चुनाव में दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे को दिखाकर, सत्ता के दबाव के चलते, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का 6 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
जिलाधिकारी के खिलाफ जुलूस निकालकर पैदल प्रदर्शन किया
जिसको लेकर आज हम लोग विकास भवन बस्ती से जिला अधिकारी बस्ती के खिलाफ जुलूस निकालकर पैदल प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय बस्ती पहुंचे मंडल आयुक्त को ज्ञापन दिए, और मांग किए की पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के परिवार के शस्त्र लाइसेंस तत्काल बहाल किया जाए। जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सकें,अगर पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के घर और परिवार के लोगों पर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन बस्ती होगा।
पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के पुत्र अतुल चौधरी ने सीधा आरोप लगाया कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा था सपा प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीत रहे थे। लेकिन सत्ता के दबाव के चलते हमारे जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में वोट डलवाया गया, साथ ही उसी समय हमारे परिवार के ऊपर कोविड-19 मुकदमा दर्ज करवाया गया।
वही दिखा कर हमारा हमारे मम्मी का और पापा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया मेरे पिता पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी की जिला प्रशासन हत्या करवाना चाह रहा है। अगर मेरे परिवार के साथ कुछ भी घटना घटित होती है तो इसका सीधा जिम्मेवार योगी सरकार होगी। आज हम लोग मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया है तत्काल हम लोगों का सत्र लाइसेंस बहाल किया जाए अन्यथा इससे बड़ा आंदोलन हो सकता है जिले में।